रजनीश यादव /प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय लगातार स्टूडेंट्स के लिए अच्छे कोर्स लेकर आ रहा है. इसी रणनीति के तहत इलाहाबाद विश्वविद्यालय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के पाठ को शुरू करने जा रहा है. इसके साथ ही कुछ अन्य टूरिज्म एवं विदेशी भाषाओं के कोर्स का भी संचालन होगा. इससे बच्चों को पढ़ाई करने के साथ ही नौकरी पाने में आसानी होगी. साथ ही वो पहले को मुकाबले और स्किल्ड बनेंगे.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नए कोर्स
इलाहाबाद विश्वविद्यालय 15 से ज्यादा नए कोर्स की शुरुआत कर रहा है. इसमें भारतीय संस्कृति और विरासत, कंप्यूटर एप्लीकेशन, बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स ,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिस्कवरी इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, विदेशी भाषाएं जिसमें फ्रेंच जर्मन अरबी मंडारिन रूसी शामिल है . इसके अलावा भारतीय संविधान के मूल सिद्धांत, वित्तीय निवेश ,रणनीतियां ,संगीत सितार एवं तबला ,औषधि पौधे ,स्वास्थ्य, स्वच्छता पोषण एवं योग, मानसिक स्वास्थ्य ,बेकरी और कन्फेक्शनरी तकनीकी, पुष्प सज्जा कला, कढ़ाई कौशल हाथ से डिजिटल तक, ड्रेस डिजाइनिंग ,भाषा प्रवणता और व्यक्तित्व विकास का कोर्स भी शुरू किया जाएगा.
कोई भी ले सकता है एडमिशन
सबसे खास बात क्या है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इन कोर्स में प्रवेश लेने के लिए ना ही कोई उम्र सीमा निर्धारित की गई है और ना ही शर्त रखी गई है.
साल में 2 बार होंगे एडमिशन
इस कोर्स में साल भर में दो बार लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, जिसमें पहली अगस्त का प्रथम सप्ताह एवं दूसरा जनवरी का दूसरा सप्ताह होगा.यह कोर्स ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम में उपलब्ध होगा. इसकी फीस ₹5000 निर्धारित की गई है .15 सप्ताह यानी की 90 दिन में इस कोर्स को पूरा होगा.
Tags: Allahabad Central University, Education, Local18FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 12:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed