राज्य में क्षेत्रीय दल मजबूत पर केंद्र में फेल! नड्डा के दावे में दिख रहा दम
राज्य में क्षेत्रीय दल मजबूत पर केंद्र में फेल! नड्डा के दावे में दिख रहा दम
राष्ट्रीय राजनीति में क्षेत्रीय दलों की भूमिका घटती जा रही है. राष्ट्रीय दलों का उभार देखने को मिला है. कांग्रेस घटने के बावजूद तीन लोकसभा चुनावों से उत्तरोत्तर तरक्की कर रही है. 2014 में उसे 44 सीटें मिली थीं, तो 2019 में 52 हो गईं और 2024 में 99 तक पहुंच गई हैं. भाजपा को खराब हाल में भी इस बार 240 सीटें मिली हैं. क्षेत्रीय दलों में आरजेडी तमाम कोशिशों के बावजूद चार सीटों से आगे नहीं बढ़ पाया. ओडिशा में बीजेडी तो दुर्गति को ही प्राप्त हो गई. तमिलनाडु में एआईडीएमके, तेलंगाना में बीआरएस और दिल्ली में आम आदमी पार्टी का हश्र सबको पता है.