खम्मम. मंकीपॉक्स का खतरा अब भारत में भी बढ़ता जा रहा है. तेलंगाना के खम्मम जिले में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मरीज मिला है. दरअसल इस मरीज़ को त्वचा से जुड़ी बीमारियां हैं. इसे साइंस की भाषा में पैपुलोस्क्वैमस कहा जाता है. 35 साल के इस मरीज़ में मंकीपॉक्स से मिलते-जुलते लक्षण दिख रहे हैं. लिहाज़ा डॉक्टरों ने आगे की जांच के लिए उन्हें हैदराबाद के सरकारी अस्पताल भेज दिया है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को दी.
उत्तर प्रदेश का रहने वाला 35 वर्षीय व्यक्ति 20 जुलाई को खम्मम आया था. हालांकि उसे बुखार, खांसी या चकत्ते के कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन पिछले दो महीनों से उसकी हथेलियों और पैरों पर पपड़ीदार घाव हैं.
इस शख्स ने एक स्थानीय डॉक्टर से संपर्क किया. डॉक्टर ने उस व्यक्ति को खम्मम के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया. मंकीपॉक्स जैसे लक्षण दिखने के बाद वहां से उन्हें एक सरकारी अस्पताल भेजा गया. हैदराबाद का फीवर अस्पताल मंकीपॉक्स के लिए राज्य का नोडल स्वास्थ्य केंद्र है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 08:28 IST