दिल्ली यूपी बिहार में रक्षाबंधन की छुट्टी कब मिलेगी क्या कल खुलेंगे स्कूल

Raksha Bandhan 2024 Date: अगस्त त्योहारों का महीना है. भाई-बहन के आपसी प्रेम और सम्मान का पर्व रक्षाबंधन भी अगस्त में मनाया जाएगा. हर साल की तरह इस बार भी कई लोग रक्षाबंधन की छुट्टी को लेकर कंफ्यूजन में हैं. स्कूल की छुट्टी करने से पहले जानिए कब होगी रक्षाबंधन की छुट्टी.

दिल्ली यूपी बिहार में रक्षाबंधन की छुट्टी कब मिलेगी क्या कल खुलेंगे स्कूल
नई दिल्ली (Raksha Bandhan 2024 Date). जुलाई में छुट्टियों का अभाव झेल चुके स्कूली बच्चों के लिए अगस्त सौगात बनकर आया है. 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से ही स्कूल-कॉलेज और ऑफिस में छुट्टी का माहौल बना हुआ है. अब 19 अगस्त, सोमवार को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा (Festivals in India). राखी का त्योहार भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते का प्रतीक है. लेकिन आपको रक्षाबंधन की छुट्टी मिलेगी या नहीं? पंचांग के अनुसार, रक्षा बंधन का त्योहार हर साल श्रावण यानी सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. साल 2024 में पूर्णिमा की तिथि 19 अगस्त को सुबह 3 बजकर 4 मिनट पर शुरू होने वाली है और 19 अगस्त को ही रात में 11 बजकर 55 मिनट पर खत्म होगी. इस हिसाब से तिथि के अनुसार रक्षाबंधन 19 अगस्त को ही मनाया जाएगा (Raksha Bandhan Holiday). इसलिए कल यानी 19 अगस्त 2024 को स्कूलों में छुट्टी रहेगी. Raksha Bandhan School Holiday In UP: यूपी में रक्षाबंधन की छुट्टी कब है? उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूल कल यानी 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे. यह छुट्टी प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी स्टूडेंट्स को मिलेगी. रक्षाबंधन के खास अवसर पर ज्यादातर ऑफिस भी बंद रहेंगे. यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस परीक्षा में मिलेंगे 5 मिनट एक्स्ट्रा, आसानी से होगा टाइम मैनेजमेंट Raksha Bandhan School Holiday In Bihar: बिहार में रक्षाबंधन की छुट्टी कब है? बिहार में भी राखी का त्योहार कल यानी 19 अगस्त 2024 को सेलिब्रेट किया जाएगा. शिक्षा विभाग ने इस साल के हॉलिडे कैलेंडर में पहले से ही 19 अगस्त को सभी स्कूल, कॉलेजों व अन्य शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की घोषणा कर दी थी. झारखंड में भी 19 अगस्त को ही रक्षाबंधन की छुट्टी मिलेगी. Raksha Bandhan School Holiday In Delhi: दिल्ली, राजस्थान, एमपी में राखी की छुट्टी देश की राजधानी दिल्ली में भी रक्षाबंधन की छुट्टी 19 अगस्त को रहेगी. इस अवसर पर यूपी, दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत ज्यादातर राज्यों के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. स्कूल की छुट्टी के लिए नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं. यह भी पढ़ें- ऑफिस में नहीं सुना सकते हैं डर्टी जोक्स, हर महिला को मिला है शिकायत का हक Tags: Bank Holiday, Raksha bandhan, Rakshabandhan festival, School closedFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 14:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed