भतीजे हेमंत से इस कारण नाराज हैं चंपाई सोरेन यूं ही नहीं JMM से बगावत की अटकल

चंपाई सोरेन दिल्ली आने के पीछे भले ही निजी वजह बता रहे हैं, लेकिन सियासी जानकार उनकी बातों पर यकीन करने को तैयार नहीं. इस बीच यह भी सवाल उठ रहा है कि आखिर चंपाई सोरेन अपने भतीजे हेमंत से किस बात को लेकर नाराज हैं, जो पार्टी से बगावत करके बीजेपी से जाने तक का मन बना लिया.

भतीजे हेमंत से इस कारण नाराज हैं चंपाई सोरेन यूं ही नहीं JMM से बगावत की अटकल
नई दिल्ली. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. खबर है कि सीएम हेमंत सोरेन के चाचा चंपाई जेएमएम के छह अन्य विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि चमरा लिंडा, दशरथ गागराई, समीर मोहंती, सुखराम उरांव, रामदास सोरेन और संजीव सरदार इस बगावत में उनके साथ हैं. इन सभी विधायकों के फोन भी नॉट रिचेबल आ रहे हैं, जिससे इनके बीजेपी में जुड़ने की अटकलों को और बल मिल गया. दिल्ली पहुंचकर क्या बोले चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच, चंपई रविवार दोपहर अपने निजी कर्मचारियों के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंच गए हैं. चंपई शनिवार को कोलकाता में थे. बताया जाता है कि वहां उन्होंने बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात की थी. कोलकाता से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचते ही पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया और उनके आगे के प्लान के बारे में पूछा. हालांकि चंपाई सोरेन ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि ‘अभी हम जहां है, वहीं पर हैं.’ वहीं दिल्ली आने की वजह को लेकर सवाल पर उन्होंने बताया कि अपने निजी काम से यहां आए हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरी बच्ची रहती है, उससे मिलने आया हूं.’ अब चंपाई सोरेन दिल्ली आने के पीछे भले ही निजी वजह बता रहे हैं, लेकिन सियासी जानकार उनकी बातों पर यकीन करने को तैयार नहीं. इस बीच यह भी सवाल उठ रहा है कि आखिर चंपाई सोरेन अपने भतीजे हेमंत से किस बात को लेकर नाराज हैं, जो पार्टी से बगावत करके बीजेपी से जाने तक का मन बना लिया. हेमंत से नाराजगी की ये वजहें बताया जाता है कि चंपई सोरेन मुख्यमंत्री पद से हटाने को लेकर अपने भतीजे से नाराज थे. सूत्रों ने बताया कि चंपाई सोरेन ने एमएम के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम से मुलाकात में हेमंत सोरेन को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. सूत्रों के मुताबिक, ‘चंपाई सोरेंन ने कहा था कि उन्हें पार्टी में सम्मान नहीं मिल रहा. उन्होंने अपने साथ कोल्हान के विधायकों को भी लाने का दावा किया था. लोकसभा चुनाव में बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले जेएमएम के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने मीडिया से बातचीत में बताया कि चंपई सोरेन भाजपा नेतृत्व के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि ‘परिवारवाद’ या वंशवाद की राजनीति का विरोध करने का समय आ गया है. हेंब्रम को हाल ही में दलबदल विरोधी कानून के तहत जेएमएम विधायक के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. Tags: Champai soren, Hemant soren, Jharkhand mukti morcha, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 14:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed