कड़ाके की ठंड से नहीं मरेंगे आवारा कुत्ते इन युवाओं का प्लान हर दिल जीत लेगा!

Gujarat News: नवसारी के युवाओं ने कड़क ठंड में आवारा कुत्तों को राहत देने के लिए 300 बोरी जुटाई. रेस्क्यू एंड रिहैब फाउंडेशन ट्रस्ट के 20 वॉलंटियर्स ने अनोखी पहल की. समाज के लिए यह पशु प्रेम का प्रेरणादायक उदाहरण है.

कड़ाके की ठंड से नहीं मरेंगे आवारा कुत्ते इन युवाओं का प्लान हर दिल जीत लेगा!
नवसारी: गुजरात के नवसारी शहर इन दिनों कड़क ठंड की चपेट में है. पिछले तीन दिनों से पूरा गुजरात, खासकर नवसारी ज़िला, जबरदस्त ठंड से जूझ रहा है. इस वक्त जहां लोग गर्म कपड़ों, कंबलों और टोपी का सहारा ले रहे हैं. वहीं, आवारा कुत्तों की हालत बेहद दयनीय हो गई है. ऐसे में नवसारी के युवाओं ने इन कुत्तों के लिए खास अभियान शुरू किया है और ठंड से बचाने के लिए उनकी सुरक्षा का इंतजाम किया है. रेस्क्यू एंड रिहैब फाउंडेशन ट्रस्ट की खास मुहिम बता दें कि नवसारी की रेस्क्यू एंड रिहैब फाउंडेशन ट्रस्ट ने इस स्थिति में एक अनोखी पहल की है. ये संस्था, जो साल भर बारिश और अन्य मौसमों में घायल जानवरों और पक्षियों की सेवा करती है, ने शहर के आवारा कुत्तों के लिए खास इंतज़ाम किए हैं. 300 बोरी जुटाई गईं कुत्तों के लिए बता दें कि संस्था के वॉलंटियर पार्थ वाशी के मुताबिक, ठंड से बचाने के लिए लगभग 300 बोरी इकट्ठा की गई हैं. ये बोरी दो तरह की हैं – साधारण घरेलू बोरी और अहमदाबाद से मंगवाई गई शुद्ध कॉटन की खास बोरी. रात में इन बोरियों को शहर के विभिन्न इलाकों में आवारा कुत्तों के पास रखा गया ताकि उन्हें ठंड से राहत मिल सके. 20 से ज्यादा वॉलंटियर्स की भागीदारी इस सेवा में 20 से ज्यादा वॉलंटियर्स ने हिस्सा लिया. जहां एक ओर सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंदों को कंबल और स्वेटर बांट रही हैं, वहीं रेस्क्यू एंड रिहैब फाउंडेशन ट्रस्ट ने इन बेसहारा जानवरों के लिए यह अनोखी पहल की है. 500 साल पुराने मंदिर का रहस्य, जहां हनुमान जी ने स्वयं प्रकट होकर हल कर दिया था भक्तों का विवाद! समाज के लिए प्रेरणा बना नवसारी का यह कदम इस तरह नवसारी के युवाओं ने न केवल मानव सेवा की है, बल्कि पशु प्रेम की भावना के साथ यह नेक काम किया है, जो समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बन रहा है. Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 09:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed