गुजरात के बनासकांठा में पटाखे के गोडाउन में फटा बॉयलर 9 लोगों की मौत 5 घायल
गुजरात के बनासकांठा- डीसा में एक पटाखे के गोडाउन मे ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में 9 लोगो की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए. मौत का आंकड़ा अभी ओर बढ़ सकता है. माना जा रहा है कि बोईलर फटने से यह ब्लॉस्ट हुआ है.
