मैंने कहा था कि भूपेंद्र ही नरेंद्र का रिकॉर्ड तोड़ेगा- गुजरात की जीत पर बोले पीएम मोदी

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने 156 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं इस मुकाबले को रोचक बनाने वाली आम आदमी पार्टी केवल 5 सीट ही जीत पाई है.

मैंने कहा था कि भूपेंद्र ही नरेंद्र का रिकॉर्ड तोड़ेगा- गुजरात की जीत पर बोले पीएम मोदी
हाइलाइट्सभारतीय जनता पार्टी ने 156 सीटों पर जीत हासिल की. कांग्रेस को 17 सीटों पर जीत हासिल हुई है. जबकि आम आदमी पार्टी के खाते में केवल 5 सीट आई है. नई दिल्ली. गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को मिले प्रचंड बहुमत से पूरी पार्टी में खुशी का माहौल है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में स्थित भाजपा के हेडक्वार्टर पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और गुजरात में जीत की बधाई दी. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने कहा था कि भूपेंद्र नरेंद्र का रिकॉर्ड तोड़ेगा. इसके लिए नरेंद्र मेहनत करेगा. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि प्रचंड जनादेश दे कर इतिहास बना दिया है. इतने दिनो से सरकार में रहने के बाद फिर से समर्थन दिया है. बीजेपी गुजरात के हर परिवार का हिस्सा है. पीएम मोदी ने कहा कि एक करोड़ ऐसे मतदाता थे, जिन्होंने कांग्रेस को नहीं देखा था सिर्फ बीजेपी को ही देखा था लेकिन वोट किया है. युवाओं ने बीजेपी को भरी संख्या में वोट दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं ने हमारे काम को जांचा-परखा फिर वोट किया. पीएम मोदी ने कहा कि युवा जातिवाद और परिवारवाद के बहकावे में नहीं आते हैं. देश की जनता का भरोसा सिर्फ बीजेपी पर है. जब देश पर कोई संकट आता है तो देश की जनता का भरोसा बीजेपी पर होता है. पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता का भरोसा सिर्फ बीजेपी पर है. जब देश पर कोई संकट आता है तो देश की जनता का भरोसा बीजेपी पर होता है. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी आज जहां पहुंची है, जैसे ही नहीं पहुंचे है. पांच-पांच पीढ़ियां खपते रहे तब जा कर यहां पहुंचे हैं. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने 156 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस को 17 सीटों पर जीत हासिल हुई है. जबकि आम आदमी पार्टी के खाते में केवल 5 सीट आई है. जबकि अन्य को 4 सीट मिली है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, PM ModiFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 20:58 IST