EXCLUSIVE: AAP के सीएम कैंडिडेट बोले- गुजरात में जानबूझकर कांग्रेस को मजबूत कर रही है बीजेपी ये उनकी चाल
EXCLUSIVE: AAP के सीएम कैंडिडेट बोले- गुजरात में जानबूझकर कांग्रेस को मजबूत कर रही है बीजेपी ये उनकी चाल
गुजरात में आप के सीएम पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने सीएनन-न्यूज18 से खास बातचीत की और पार्टी की जीत का दावा किया. इसुदान ने 14 नवंबर को द्वारका जिले के खंबालिया निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया.
हाइलाइट्सआम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने 14 नवंबर को नामांकन किया.इसुदान गढ़वी गुजरात के लोकप्रिय टीवी एंकर और पत्रकार रह चुके हैं.इसुदान गढ़वी ने कहा कि गुजरात में भाजपा जानबूझकर कांग्रेस को मजबूत कर रही है.
Rupashree Nanda/अहमदाबाद. गुजारत में होने वाले विधनासभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री ने अन्य राजनीतिक दलों के लिए जीत की राह को मुश्किल बना दिया है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस आप की एंट्री को बिल्कुल ही नजरअंदाज कर रही है. वहीं आम आदमी पार्टी उत्साह में नजर आ रही है. इसी कड़ी में गुजरात में आप के सीएम पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने सीएनन-न्यूज18 से खास बातचीत की और पार्टी की जीत का दावा किया. इसुदान ने 14 नवंबर को द्वारका जिले के खंबालिया निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया.
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि 40 वर्षीय गढ़वी को पार्टी द्वारा कराए गए एक पोल में 73 फीसदी वोट मिले थे. गढ़वी को राज्य पार्टी इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ खड़ा किया गया था, जिन्होंने पाटीदार समुदाय के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसुदान द्वारका जिले के पिपलिया गांव के एक किसान परिवार से आते हैं और अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) से आते हैं, जो राज्य की आबादी का 48 फीसदी है.
गढ़वी गुजरात के सबसे लोकप्रिय टीवी पत्रकारों और एंकरों में से एक रहे हैं. वीटीवी न्यूज पर उनका शो ‘महामंथन’ रात 8-9 बजे तक चलता था, लेकिन लोकप्रिय मांग पर इसे बढ़ाकर 9.30 बजे कर दिया गया था, जिसकी रेटिंग अधिक थी. गढ़वी ने CNN-up24x7news.com से गुजरात में चुनाव, अपनी पार्टी की संभावनाओं और लक्ष्यों के बारे में बात की.
सवाल- यह मुकाबला आपके लिए कितना कड़ा है, यह देखते हुए कि यह आपका पहला चुनाव है और आप कांग्रेस के मौजूदा विधायक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व मंत्री के खिलाफ मैदान में उतरे हैं?
जवाब- जब लोग चुनाव लड़ते हैं तो यह कठिन नहीं होता. मैंने चुनाव लड़ने या मुख्यमंत्री बनने के लिए पत्रकारिता या विलासिता का जीवन नहीं छोड़ा. ये मेरे सपने नहीं हैं. राजनीति में आना मेरे लिए मजबूरी है. लोगों को मुझसे उम्मीदें थीं, जिन्हें मैं राजनीति में प्रवेश करके ही पूरा कर सकता हूं क्योंकि राजनीति में ही सत्ता होती है. अगर अरविंद जी अन्ना आंदोलन के बाद राजनीति में नहीं आए होते तो आज दिल्ली में अच्छे स्कूल, अच्छे मोहल्ला क्लीनिक, अच्छे अस्पताल या मुफ्त बिजली नहीं मिलती.
सवाल- अपनी सीट को लेकर आप क्या कहते हैं?
जवाब- जब से मुझे सीएम चेहरा घोषित किया गया है, खंबालिया के लोग कह रहे हैं, “पहली बार मुख्यमंत्री पद का चेहरा यहां से चुनाव लड़ रहा है, इसलिए भाजपा, कांग्रेस और अन्य पार्टियों को छोड़ दें, यहां किसी अन्य पार्टी की गिनती नहीं है”. वे कह रहे हैं कि उन्हें इसुदान भाई को जिताना है और मुख्यमंत्री हमारी विधानसभा से हैं.
सवाल- कांग्रेस आपके वोट शेयर में कटौती कर रही है या आप कांग्रेस के वोट शेयर में कटौती कर रहे हैं?
जवाब- आज कांग्रेस खत्म हो गई है. कांग्रेस ये चुनाव सिर्फ आम आदमी पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए लड़ रही है. मैं आपको एक उदाहरण दे रहा हूं. यह 2017 की कांग्रेस नहीं है. 2017 में कांग्रेस सरकार बना सकती थी, लेकिन नहीं बनी, बल्कि बिक गई. हालांकि, फरवरी 2021 में 31 जिला पंचायतों में जिला पंचायत चुनाव हुए और कांग्रेस ने एक भी सीट हासिल नहीं की.
वहीं कांग्रेस ने 2015 में इनमें से 25 में जीत हासिल की थी और दो बराबरी पर रहे थे. यानी 2015 में कांग्रेस ने 27 में जीत हासिल की थी. आप साफ देख सकते हैं कि इस चुनाव में कांग्रेस कही नहीं हैं. यहां कांग्रेस खत्म हो गई है. कांग्रेस को कोई गंभीरता से नहीं लेता. आप कांग्रेस को गंभीरता से ले रहे हैं, वह दूसरी बात है.
सवाल- गृह मंत्री अमित शाह, जो गुजरात से हैं, उन्होंने संकेत दिया है कि गुजरात में चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच लड़े गए हैं और लड़े जाएंगे और तीसरी ताकत के लिए कोई जगह नहीं है. आप इसका जवाब कैसे देते हैं?
जवाब- वह ऐसा क्यों कह रहा है? ऐसा इसलिए है क्योंकि वह एक मजबूत कांग्रेस देखना चाहते हैं. क्या आपने बीजेपी के किसी बड़े नेता को कांग्रेस पर निशाना साधते देखा है? वे हिमाचल में ऐसा कर रहे हैं. यहां वे कांग्रेस को मजबूत कर रहे हैं. क्यों? ताकि अगर पूर्ण बहुमत के लिए उनके पास कुछ विधायक कम पड़ें तो वे कांग्रेस के विधायकों को साथ लेकर सरकार बना लें. मैं गुजरात के लोगों से अपील करता हूं कि कांग्रेस पर एक भी वोट बर्बाद न करें, क्योंकि ये अंततः बीजेपी को जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Aam aadmi party, Gujarat Assembly ElectionsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 17:36 IST