Kullu Traveler Accident: ‘बारिश में टायर स्लीप हो रहे थे फिर बेक्र फेल हो गई’
Kullu Traveler Accident: ‘बारिश में टायर स्लीप हो रहे थे फिर बेक्र फेल हो गई’
Kullu Traveler Accident: घायल राहुल गोस्वामी ने कहा कि टेंपो ट्रैवलर में ड्राइवर सहित 17 लोग सवार थे. सभी लोग अलग-अलग जगह से थे और जिभी और जलोड़ी घूमने के लिए आए थे. बंजार की तरफ आ रहे थे कि रास्ते में गाड़ी खाई में गिर गई. उन्होंने कहा कि सवार हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से थे.
कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में औट-लुहरी-रामपुर नेशनल हाइवे-305 पर बंजार के घियागी में टेंपो ट्रैवलर हादसे में 7 सवारों की मौत हो गई. हादसे में 10 अन्य घायल हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और 108 एंबुलेंस कर्मियों सहित स्थानीय लोगों ने रात 12 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को निकाला. सोमवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने क्षेत्रीय स्थल कल्लू में घायलों का हालचाल जाना. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सभी घायलों के फ्री इलाज के निर्देश दिए और सरकार की तरफ से मृतकों को एक एक लाख और घायलों को 50-50 रुपये आधार पर की फौरी राहत प्रदान की.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार की तरफ से मृतकों को एक-एक लाख और घायलों को 50-50 हजार की फौरी राहत दी. घायलों को घर छोड़ने के लिए भी ट्रांसपोर्टेशन फ्री मुहैया करवाया जाएगा. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि प्रशासन की तरफ से तुरंत राहत और बचाव कार्य किया गया. सभी घायलों को दो ढाई घंटे के भीतर इलाज के लिए बंजार अस्पताल पहुंचाया गया था. सभी घायलों को फ्री इलाज चल रहा है.
घायल राहुल ने क्या कहा
घायल राहुल गोस्वामी ने कहा कि टेंपो ट्रैवलर में ड्राइवर सहित 17 लोग सवार थे. सभी लोग अलग-अलग जगह से थे और जिभी और जलोड़ी घूमने के लिए आए थे. बंजार की तरफ आ रहे थे कि रास्ते में गाड़ी खाई में गिर गई. उन्होंने कहा कि सवार हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से थे.
घायल ड्राइवर ने बताई हादसे की वजह
टेंपो ट्रैवलर के घायल चालक अजय चौहान ने कहा कि ट्रैवलर में 17 लोग सवार थे और बारिश हो रही थी, जिसके बाद टायर स्लीप ही रहे थे. गाड़ी की ब्रेक फेल हो गई, जिसके बाद गाड़ी को कंट्रोल करने की कोशिश की लेकिन गाड़ी खाई में जा गिरी.
हादसे में इन लोगों की हुई मौत
मृतकों की पहचान ऋषभ राज पुत्र जितेंद्र कुमार गुप्ता 236 शंकर मंडी रोड मुख्तार साहिब जौनपुर उत्तर प्रदेश, अंशिका जैन पुत्री संजय कुमार जैन मौसूम गज दली राज डिगुड़िया लखीमपुर उत्तर प्रदेश, सौरभ पुत्र बृजेश कुमार न्यू कॉलोनी हुसैनपुर जौनपुर दिल्ली, प्रियंका गुप्ता पुत्री विजय गुप्ता निवासी दिल्ली, किरण पुत्र अशोक कुमार प्रताप नगर दिल्ली, आदित्य पुत्र सुनील कुमार गुप्ता झांसी उत्तर प्रदेश, अनमय पुत्र अनंत दीक्षित निवासी निशातगंज लखनपुर उत्तर प्रदेश रूप में हुई है. घायलों में जय अग्रवाल पुत्र, नेहरू कॉलोनी ग्वालियर, मध्य प्रदेश, राहुल गोस्वामी मुल्तानी चौक वदोनी, अभिनव सिंह कानपुर रोड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, चालक अजय चौहान करेड़ा मोहन नगर गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, ऋषभ पुत्र न्यू दिल्ली, क्षितिज अग्रवाल सेक्टर-13 हिसार, हरियाणा, प्रिया पाल फरीदाबाद हरियाणा, ईशान गुप्ता पुत्र सेक्टर-21 फरीदाबाद हरियाणा, लक्ष्य, जगतपुर जयपुर (राजस्थान), निष्ठा वदोनी कृष्णा नगर कानपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Big accident, Himachal pradesh, Kullu Manali, Kullu Police, Shimla NewsFIRST PUBLISHED : September 27, 2022, 07:17 IST