Visavadar Assembly Election 2022: विसवादार सीट पर कांग्रेस का कब्जा BJP के गढ़ में लगाई थी सेंध इस बार किसके पक्ष में होगा चुनाव जानें
Visavadar Assembly Election 2022: विसवादार सीट पर कांग्रेस का कब्जा BJP के गढ़ में लगाई थी सेंध इस बार किसके पक्ष में होगा चुनाव जानें
Visavadar Assembly Election: विसवादार विधानसभा सीट पर भाजपा लंबे समय तक काबिज रही. कई चुनावों में जीपीपी, जनता दल, जेएनपी (जेपी) व निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी जीत का परचम लहराया है. लेकिन 2017 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने कब्जा का लिया था. इस बार कांग्रेस जहां सीट पर जीत को बरकरार रखने की कोशिश में जुटी है. वहीं भाजपा वापसी करने को पूरा दमखम लगाए हुए है. इस सीट पर भाजपा (BJP) ने कांग्रेस छोड़कर आए सीटिंग विधायक हर्षदभाई रिबाडिया को मैदान में उतारा है.
हाइलाइट्सभाजपा ने इस सीट से लगातार जीते 4 चुनाव कांग्रेस ने सेंध लगाकर 2017 का चुनाव जीता थाजीपीपी, जनता दल, जेएनपी (जेपी) ने भी जीते कई चुनाव
विसवादार. गुजरात की विसवादार विधानसभा सीट (Visavadar Assembly Seat) खास सीटों में मानी जाती है. जूनागढ़ जिला और संसदीय क्षेत्र अंतर्गत इस सीट पर भाजपा का लंबे समय तक वर्चस्व रहा. साथ ही कई चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी जीत का परचम लहराया है. लेकिन 2017 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने कब्जा का लिया था. इस बार कांग्रेस जहां सीट पर जीत को बरकरार रखने की कोशिश में जुटी है. वहीं भाजपा वापसी करने को पूरा दमखम लगाए हुए है.
इस सीट पर कांग्रेस (Congress) ने करसनभाई नारायणभाई वडोदरिया को चुनावी दंगल में उतारा है. वहीं भाजपा (BJP) ने कांग्रेस छोड़कर आए सीटिंग विधायक हर्षदभाई रिबाडिया (Harshadbhai Madhavjibhai Ribadiya) को प्रत्याशी बनाया है जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने भूपत भयानी पर बड़ा दांव खेला है. इस बार चुनाव किसकी तरफ होंगे, यह आने वाला समय ही तय करेगा.
Vijapur Assembly Election 2022: विजापुर सीट पर भाजपा का दबदबा, कांग्रेस से झटकी थी ये, इस बार किस पार्टी की होगी जीत, जानें सियासी गणित
भाजपा का गढ़ मानी जाने वाली विसवादार विधानसभा सीट (Visavadar Assembly Seat) पर भाजपा का शासन 1995, 1998, 2002 और 2007 तक रहा था. लेकिन 2012 में इस सीट पर जीपीपी के केशुभाई पटेल ने 85,967 वोट हासिल कर भाजपा के भाला कन्नुभाई मेपाभाई को दूसरे नंबर पर धकेल दिया था और 42,186 मतों के अंतराल से मात देकर सीट पर कब्जा कर लिया था. वहीं, यह सीट 2017 में जीपीपी से निकलकर कांग्रेस के हाथ चली गई थी.
साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के रीबड़ीया हर्षदकुमार माधवजीभाई ने 81,882 मत हासिल किए थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के पटेल किरीट बालुभाई को सिर्फ 58,781 मत हासिल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का बड़ा अंतराल 23,101 वोटों का रहा था. इस बार होने वाले चुनाव में कांग्रेस के सीटिंग एमएलए रीबड़ीया हर्षदकुमार माधवजीभाई भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. अब देखना यह होगा कि उनका पाला बदलना कितना कारगर साबित होता है. इस सीट पर 1990 के चुनाव में जनता दल के बसेनीया कुराजी डुंगेर ने भाजपा को हराकर जीत दर्ज की थी. वहीं 1985 में कांग्रेस तो 1980 में जेएनपी (जेपी) ने सीट पर जीत हासिल की थी.
विसवादार सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 2.59 लाख से ज्यादा
विसवादार विधानसभा सीट (Visavadar Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 259241 है. इनमें 135141 पुरूष और 124097 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर कुल अन्य मतदाताओं की संख्या 3 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.
जूनागढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा के चूड़ासामा का दूसरी बार कब्जा
विसवादार विधानसभा सीट (Visavadar Assembly Seat) जूनागढ़ जिले और संसदीय क्षेत्र (Junagadh Lok Sabha Seat) के अंतर्गत है. इस सीट से 2019 में भाजपा के राजेशभाई नारनभाई चूड़ासामा सांसद चुने गए थे.
इस चुनाव में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी चूड़ासामा (Chudasama Rajeshbhai Naranbhai) को 5,47,952 वोट पड़े थे जबकि कांग्रेस के पंजाभाई भीमाभाई वंश को मात्र 3,97,767 वोट मिले थे. भाजपा के चूड़ासामा ने कांग्रेस के पंजाभाई को 1,50,185 मतों के अंतराल से हराया था. उन्होंने साल 2014 के चुनाव में भी इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी को 1,35,832 वोटों के अंतर से शिकस्त दी थी.
राज्य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव
बताते चलें कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. अहम बात यह है कि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 12:51 IST