Mangrol Assembly Election 2022: मंगलोर सीट पर कांग्रेस ने BJP के गढ़ में लगाई थी सेंध कौन बनेगा यहां पर सरताज जानें स‍ियासी दांवपेंच

Mangrol Assembly Election: मंगलोर विधानसभा सीट पर भाजपा ने लगातार 4 चुनाव जीत कर र‍िकॉर्ड कायम क‍िया था. जबक‍ि कांग्रेस पार्टी बीच-बीच में 1-1 चुनाव ही जीत पाई है. लेक‍िन 2017 का चुनाव कांग्रेस ने भाजपा को मात देकर अपने नाम क‍िया था. इस बार भी कांग्रेस जीत का सेहरा बांधने के ल‍िए पूरी कोश‍िश में जुटी है. कांग्रेस के सीट‍िंग व‍िधायक बाबुभाई वजा को ही चुनावी दंगल में उतारा गया है. वहीं, भाजपा ने भगवानजीभाई करगठिया और आम आदमी पार्टी ने पीयूष परमार को चुनावी समर में उतरने का मौका द‍िया है.

Mangrol Assembly Election 2022: मंगलोर सीट पर कांग्रेस ने BJP के गढ़ में लगाई थी सेंध कौन बनेगा यहां पर सरताज जानें स‍ियासी दांवपेंच
हाइलाइट्समंगलोर विधानसभा सीट पर भाजपा ने सबसे ज्‍यादा चुनाव जीतेकांग्रेस के सीट‍िंग व‍िधायक बाबुभाई वजा एक फ‍िर चुनावी दंगल में उतारे गएबीजेपी और आम आदमी पार्टी बने कांग्रेस की राह में बड़े रोड़ा मंगलोर. गुजरात की मंगलोर विधानसभा सीट (Mangrol Assembly Seat) उन खास सीटों में शुमार है जहां पर भाजपा ने सबसे ज्‍यादा चुनाव जीते हैं. जूनागढ़ ज‍िला और संसदीय क्षेत्र अंतर्गत इस सीट पर भाजपा ने लगातार 4 चुनाव जीत कर र‍िकॉर्ड कायम क‍िया था. जबक‍ि कांग्रेस पार्टी बीच-बीच में 1-1 चुनाव ही जीत पाई है. लेक‍िन 2017 का चुनाव कांग्रेस ने भाजपा को मात देकर अपने नाम क‍िया था. इस बार भी कांग्रेस जीत का सेहरा बांधने के ल‍िए पूरी कोश‍िश में जुटी है. दूसरी तरफ भाजपा भी वापसी करने के ल‍िए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. इस सीट पर कांग्रेस के सीट‍िंग व‍िधायक बाबुभाई वजा को ही चुनावी दंगल में उतारा गया है. वहीं, भाजपा ने भगवानजीभाई करगठिया (Bhagwanjibhai Kargathiya) और आम आदमी पार्टी ने पीयूष परमार को चुनावी समर में उतरने का मौका द‍िया है. इस सीट पर चुनाव क‍िसके पक्ष में होंगे, यह आने वाले समय में ही तय हो पाएगा. Deodar Assembly Election 2022: कांग्रेस के दबदबे वाली मानी जाती है दीओदर सीट, कहीं इस बार AAP-भाजपा ना ब‍िगाड़ दें खेल? भाजपा के गढ़ के रूप में देखी जाने वाली मंगलोर विधानसभा सीट (Mangrol Assembly Seat) से भाजपा ने 1985, 1990, 1995, 1998, 2007 और 2012 के सभी चुनावों में जीत हास‍िल की थी. लेक‍िन 2017 में इस सीट पर कांग्रेस के वाजा बाबुभाई कालाभाई ने 71,654 वोट हास‍िल कर भाजपा के करगटीया भगवानजीभाई लाखाभाई को 57,740 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर धकेल द‍िया था और 13,914 मतों के अंतराल से मात देकर सीट पर कब्‍जा कर ल‍िया था. साल 2012 के चुनाव में भाजपा के छेड़ा ताराचंद जगदी ने 61,984 वोट हास‍िल कर कांग्रेस के परमार किशोरसिंह राजेंद्रसिंह को श‍िकस्‍त दी थी. हालांक‍ि 2002 का चुनाव कांग्रेस के पटेल छाबिलभाई नरनभाई के पक्ष में रहा था. इस जीत से पहले कांग्रेस ने स‍िर्फ 1980 में ही जीत दर्ज की थी. इस बीच सभी चुनाव भाजपा के पक्ष में रहे थे. मंगलोर सीट पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 2.30 लाख से ज्‍यादा मंगलोर विधानसभा सीट (Mangrol Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 230493 है. इनमें 118022 पुरूष और 112470 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर कुल अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 1 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. जूनागढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा के चूड़ासामा का दूसरी बार कब्‍जा मंगलोर विधानसभा सीट (Mangrol Assembly Seat) जूनागढ़ ज‍िले और संसदीय क्षेत्र (Junagadh Lok Sabha Seat) के अंतर्गत है. इस सीट से 2019 में भाजपा के राजेशभाई नारनभाई चूड़ासामा सांसद चुने गए थे. इस चुनाव में भाजपा के लोकसभा प्रत्‍याशी चूड़ासामा (Chudasama Rajeshbhai Naranbhai) को 5,47,952 वोट पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के पंजाभाई भीमाभाई वंश को मात्र 3,97,767 वोट म‍िले थे. भाजपा के चूड़ासामा ने कांग्रेस के पंजाभाई को 1,50,185 मतों के अंतराल से हराया था. उन्‍होंने साल 2014 के चुनाव में भी इस सीट पर कांग्रेस प्रत्‍याशी को 1,35,832 वोटों के अंतर से श‍िकस्‍त दी थी. राज्‍य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 12:51 IST