Junagadh Assembly Election 2022: कांग्रेस ने BJP से झटकी थी जूनागढ़ सीट न‍िर्दलीय भी जीते यहां से कई चुनाव क‍िसका होगा कब्‍जा

Junagadh Assembly Election: जूनागढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा का लंबे समय तक वर्चस्‍व रहा है. साथ ही न‍िर्दलीय प्रत्‍याश‍ियों ने भी जीत के झंडे खूब गाड़े हैं. लेक‍िन 2017 के चुनाव में यह सीट भाजपा के हाथ से फ‍िसलकर कांग्रेस के पाले में चली गई थी. इस बार कांग्रेस जहां सीट पर जीत को बरकरार रखने की कोशि‍श में जुटी है. वहीं भाजपा अपनी हार का बदला लेने को पूरी ताकत झोंके हुए है. इस सीट पर कांग्रेस के सीट‍िंग व‍िधायक जोशी भिखाभाइ गलाभाइ को ही चुनावी दंगल में उतारा गया है. वहीं, भाजपा ने नया चेहरा संजयभाई कोराडिया को मौका द‍िया है.

Junagadh Assembly Election 2022: कांग्रेस ने BJP से झटकी थी जूनागढ़ सीट न‍िर्दलीय भी जीते यहां से कई चुनाव क‍िसका होगा कब्‍जा
हाइलाइट्सजूनागढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा का लंबे समय तक रहा वर्चस्‍वकांग्रेस ने पुराने चेहरे तो भाजपा ने नए चेहरे पर लगाया दांव आम आदमी पार्टी भी चुनावी दंगल में उतर कर दे रही चुनौती जूनागढ़. गुजरात की जूनागढ़ विधानसभा सीट (Junagadh Assembly Seat) अहम सीटों में मानी जाती है. इस सीट पर भाजपा का लंबे समय तक वर्चस्‍व रहा है. साथ ही न‍िर्दलीय प्रत्‍याश‍ियों ने भी जीत के झंडे खूब गाड़े हैं. लेक‍िन 2017 के चुनाव में यह सीट भाजपा के हाथ से फ‍िसलकर कांग्रेस के पाले में चली गई थी. इस बार कांग्रेस जहां सीट पर जीत को बरकरार रखने की कोशि‍श में जुटी है. वहीं भाजपा अपनी हार का बदला लेने को पूरी ताकत झोंके हुए है. इस सीट पर कांग्रेस के सीट‍िंग व‍िधायक जोशी भिखाभाइ गलाभाइ को ही चुनावी दंगल में उतारा गया है. वहीं, भाजपा ने संजयभाई कोराडिया (Sanjaybhai Krushnadas Koradia) और आम आदमी पार्टी ने चेतन गजेरा को चुनावी समर में उतरने का मौका द‍िया है. इस सीट पर चुनाव क‍िसके पक्ष में होंगे, यह आने वाला समय ही तय करेगा. Sanand Assembly Election 2022: साणंद पर कांग्रेस- BJP का वर्चस्‍व, कहीं इस बार AAP ना ब‍िगाड़ दे इन दलों का खेल भाजपा का गढ़ मानी जाने वाली जूनागढ़ विधानसभा सीट (Junagadh Assembly Seat) पर भाजपा का शासन 1998 से 2012 तक रहा है. लेक‍िन 2017 में इस सीट पर कांग्रेस ने सेंध लगाते हुए जीत हास‍िल की थी. कांग्रेस के जोशी भिखाभाइ गलाभाई को 76,850 वोट म‍िले थे जबक‍ि भाजपा के मशरु महेन्द्रभाई लिलाधरभाई को मात्र 70,766 मत ही प्राप्‍त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 6,084 वोटों का रहा था. खास बात यह भी है क‍ि इस सीट पर 1998, 2002, 2007 और 2012 के सभी चुनाव भाजपा के माशरु महेन्द्रभाई लीलाधरभाई ने ही अकेले जीते थे. लेक‍िन इस बार भाजपा ने कांग्रेस के सीट‍िंग व‍िधायक जोशी भिखाभाइ गलाभाइ के सामने संजयभाई कोराडिया को मैदान में उतारा है. इस सीट पर 1995, 1990 का चुनाव न‍िर्दलीय प्रत्याशी के रूप में माशरु महेन्द्रभाई लीलाधरभाई ने ही जीते थे. 2017 का चुनाव जीतने से पहले कांग्रेस के पटेल गौतमभाई गोकल भाई ने यहां से 1985 में जीत दर्ज की थी. इतने लंबे अंतराल के बाद ही पार्टी इस सीट पर 2017 में जीत का परचम लहराने में सफल हुई थी. जूनागढ़ सीट पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 2.87 लाख से ज्‍यादा जूनागढ़ विधानसभा सीट (Junagadh Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 287668 है. इनमें 147902 पुरूष और 139751 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर कुल अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 15 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. जूनागढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा के चूड़ासामा का दूसरी बार कब्‍जा जूनागढ़ विधानसभा सीट (Junagadh Assembly Seat) जूनागढ़ ज‍िले और संसदीय क्षेत्र (Junagadh Lok Sabha Seat) के अंतर्गत है. इस सीट से 2019 में भाजपा के राजेशभाई नारनभाई चूड़ासामा सांसद चुने गए थे. इस चुनाव में भाजपा के लोकसभा प्रत्‍याशी चूड़ासामा (Chudasama Rajeshbhai Naranbhai) को 5,47,952 वोट पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के पंजाभाई भीमाभाई वंश को मात्र 3,97,767 वोट म‍िले थे. भाजपा के चूड़ासामा ने कांग्रेस के पंजाभाई को 1,50,185 मतों के अंतराल से हराया था. उन्‍होंने साल 2014 के चुनाव में भी इस सीट पर कांग्रेस प्रत्‍याशी को 1,35,832 वोटों के अंतर से श‍िकस्‍त दी थी. राज्‍य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 12:50 IST