Dwarka Assembly Election 2022: द्वारका सीट पर BJP लगा चुकी जीत की हैट्र‍िक चौका लगाने की तैयारी 4 बार न‍िर्दलीय MLA भी चुने

Dwarka Assembly Election: द्वारका विधानसभा सीट पर भाजपा 15 साल से काब‍िज है. प‍िछले 2017 के चुनाव में भाजपा ने इस सीट से जीत की हैट्र‍िक लगाई थी. खास बात यह भी है क‍ि भाजपा और कांग्रेस के अलावा यहां पर न‍िर्दलीय व‍िधायकों का भी जबर्दस्‍त बोलबाला रहा है. 1985 से 1998 तक के 4 चुनाव लगातार न‍िर्दलीय प्रत्‍याश‍ियों के नाम ही रहे. भाजपा के सीट‍िंग व‍िधायक पबुभा वीरमभा माणेक आठवीं बार चुनावी दंगल में उतरे.

Dwarka Assembly Election 2022: द्वारका सीट पर BJP लगा चुकी जीत की हैट्र‍िक चौका लगाने की तैयारी 4 बार न‍िर्दलीय MLA भी चुने
हाइलाइट्सद्वारका विधानसभा सीट पर भाजपा का वर्चस्‍वसीट‍िंग MLA पबुभा वीरमभा माणेक ने ही 1990 से जीते सभी चुनाव भाजपा ने पबुभा पर ही खेला है बड़ा चुनावी दांव द्वारका. गुजरात की द्वारका विधानसभा सीट (Dwarka Assembly Seat) अहम सीटों में मानी जाती है. देवभूम‍ि द्वारका ज‍िले (Devbhumi Dwarka District) और जाम नगर संसदीय सीट (Jamnagar Lok Sabha Seat) के अंतर्गत द्वारका विधानसभा पर भाजपा 15 साल से काब‍िज है. प‍िछले 2017 के चुनाव में भाजपा ने इस सीट से जीत की हैट्र‍िक लगाई थी. खास बात यह भी है क‍ि भाजपा और कांग्रेस के अलावा यहां पर न‍िर्दलीय व‍िधायकों का भी जबर्दस्‍त बोलबाला रहा है. 1985 से 1998 तक के चार चुनाव लगातार न‍िर्दलीय प्रत्‍याश‍ियों ने ही जीते थे. आगामी एक द‍िसंबर को पहले चरण में होने जा रहे चुनाव में भाजपा ने इस सीट से सीट‍िंग व‍िधायक पबुभा वीरमभा माणेक (BJP Pabubha Viramabha Manek) पर ही भरोसा जताया है. वहीं, कांग्रेस ने मुरुभाइ कंडोरिया और आम आदमी पार्टी ने लखमन नकुम को चुनावी समर में उतरने का मौका द‍िया है. सीट पर मुकाबला बेहद ही कड़ा होने की उम्‍मीद जताई जा रही है. Prantij Assembly Election 2022: प्रांतिज पर BJP का दबदबा, 6 चुनावों में लहराया व‍िजय पताका, कांग्रेस से झटकी थी ये सीट, जानें द्वारका विधानसभा सीट (Dwarka Assembly Seat) पर साल 2017 के चुनाव में भाजपा के पबुभा वीरमभा माणेक को कुल 73,431 वोट पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के आहिर मेरामण मारखी को मात्र 67,692 मत हास‍िल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 5,739 वोटों का रहा था. गौर करने वाली बात यह है क‍ि 2012 और 2007 का चुनाव भी भाजपा के पबुभा वीरमभा माणेक ने ही जीता था. द‍िलचस्‍प बात यह है क‍ि 2002 में यह सीट कांग्रेस के पास थी. वह चुनाव कांग्रेस के ट‍िकट पर पबुभा वीरमभा माणेक ने भाजपा को हराकर जीता था. इतना ही नहीं चार बार न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में भी पबुभा वीरमभा माणेक व‍िधायक चुने गए थे. सीट पर जबर्दस्‍त पकड़ के चलते 1990, 1995 और 1998 का चुनाव न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में पबुभा वीरमभा माणेक ने जीता था. इस सीट पर 2007 से वह लगातार भाजपा के ट‍िकट पर ही जीतते आए हैं और भाजपा ने उनको एक बार फ‍िर मैदान में उतारा है. हालांक‍ि 1980 में न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में चुनाव पबरी जामनदास गोखलदास ने जीता था. द्वारका सीट पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 3 लाख से ज्‍यादा द्वारका विधानसभा सीट (Dwarka Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 291561 है. इनमें 150395 पुरूष और 141159 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर कुल अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 7 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. जाम नगर लोकसभा सीट भाजपा दूसरी बार जीती थी द्वारका विधानसभा सीट (Dwarka Assembly Seat) देवभूम‍ि द्वारका ज‍िले (Devbhumi Dwarka District) और जाम नगर लोकसभा सीट (Jamnagar Lok Sabha Seat) के अंतर्गत है. इस संसदीय क्षेत्र से भाजपा की पूनमबेन मदाम सांसद हैं. 2019 के आम चुनाव में पूनमबेन मदाम को 5,91,588 वोट पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के मुरुभाई कंडोरिया को 3,54,784 मत प्राप्‍त म‍िले थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 2,36,804 वोटों का रहा था. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी पूनमबेन हेमतभाई मादम ने ही 1,75,289 मतों के मार्ज‍िन से पहली बार चुनाव जीता था. इस चुनाव में कांग्रेस के अहिर विक्रमभाई अर्जुनभाई मादम को 3,09,123 मत म‍िले थे. राज्‍य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 12:50 IST