Rahul Video: राहुल गांधी क्यों हुए फायर बोले- ट्रंप कौन होता है सीजफायर करवाने वाला

नई दिल्ली. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद के बाहर हो रहे विपक्षी दलों के प्रदर्शन में हिस्सा लिया. इस दौरान राहुल गांधी ने मीडिया के सामने ऑपरेशन सिंदूर और वोटर लिस्ट रिवीजन का मुद्दा उठाया. राहुल गांधी ने कहा कि ट्रंप ने 25 बार भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता का दावा किया है. उन्होंने कहा कि ट्रंप कौन होता है सीजफायर करवाने वाला. ट्रंप के दावे को लेकर पीएम मोदी ने अब तक एक बार भी जवाब नहीं दिया है. बीजेपी ने राहुल गांधी के हमलों पर जबरदस्त पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदीप भंडारी ने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि राहुल गांधी को ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना की जीत पर संदेह है! पाकिस्तान को राहुल गांधी का शुक्रिया अदा करना चाहिए क्योंकि वे असीम मुनीर से ज़्यादा लगातार पाकिस्तानी नैरेटिव फैला रहे हैं.

Rahul Video: राहुल गांधी क्यों हुए फायर बोले- ट्रंप कौन होता है सीजफायर करवाने वाला