Viramgam Assembly Election 2022: विरमगाम पर एक दशक से कांग्रेस का कब्जा हैट्रिक लगेगी या फिर BJP दोहराएगी पुराना इतिहास
Viramgam Assembly Election 2022: विरमगाम पर एक दशक से कांग्रेस का कब्जा हैट्रिक लगेगी या फिर BJP दोहराएगी पुराना इतिहास
Viramgam Assembly Election: विरमगाम विधानसभा सीट पर भाजपा ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ हार्दिक भरतभाई पटेल (BJP Hardik Bharatbhai Patel) को चुनावी दंगल में उतारा है. इस सीट पर पिछले एक दशक से कांग्रेस का कब्जा है. आम आदमी पार्टी ने भी इस सीट से कुवरजी ठाकोर के नाम का ऐलान कर दिया है. इस बार चुनावी मुकाबला बेहद ही दिलचस्प और कांटे की टक्कर का होने जा रहा है.
हाइलाइट्सभाजपा ने हार्दिक पटेल पर खेला बड़ा दांव कांग्रेस के वर्चस्व वाली रही है विरमगाम सीटआम आदमी पार्टी ने इस सीट पर कुवरजी ठाकोर को उतारा
विरमगाम. गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. सभी राजनीतिक दलों की ओर से अधिकांश सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी किया जा चुका है. इसके बाद चुनाव प्रचार और तेज हो गया है. भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला त्रिकोणीय होने जा रहा है जिसके चलते प्रत्याशियों का चयन बड़ी गंभीरता के साथ किया जा रहा है.
इन चुनावों में अहमदाबाद की विरमगाम विधानसभा सीट (Viramgam Assembly Seat) भी एक है जहां पर भाजपा ने बड़े ही सूझबूझ के साथ हार्दिक भरतभाई पटेल (BJP Hardik Bharatbhai Patel) को चुनावी दंगल में उतारा है. भाजपा ने हार्दिक पटेल सहित कम से कम 30 पाटीदार नेताओं को टिकट दिया है. इस सीट पर पिछले एक दशक से कांग्रेस का कब्जा है. हार्दिक गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं. आम आदमी पार्टी ने भी इस सीट से कुवरजी ठाकोर के नाम का ऐलान कर दिया है. इस बार चुनावी मुकाबला बेहद ही दिलचस्प और कांटे की टक्कर का होने जा रहा है.
चुनावी सरगर्मी के बीच गुजरात में IT विभाग का बड़ा एक्शन; गांधीधाम, भुज और राजकोट में छापेमारी
इस सीट पर कांग्रेस के भरवाड़ लाखाभाई भीखाभाई ने साल 2017 के चुनाव में 76,178 वोट हासिल किए थे जबकि भाजपा की डॉ. तेजश्रीबेन दिलीपकुमार पटेल को दूसरे स्थान पर रहते हुए 69,630 मत प्राप्त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतर 6,548 वोटों का रहा था. गौर करने वाली बात यह है कि 2012 के चुनाव में कांग्रेस की तेजश्रीबेन दिलीपकुमार पटेल ने जीत दर्ज की थी. जबकि भाजपा पटेल प्रगजीभाई नरनभाई दूसरे नंबर पर रहे थे. तेजश्रीबेन ने प्रगजीभाई को 16,983 मतों के अंतर से शिकस्त दी थी.
लेकिन 2002 और 2007 के दोनों चुनावों में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. वहीं 1998 में कांग्रेस के प्रेमजीभाई वदलानी ने भाजपा को मात देकर चुनाव जीता था. इस सीट पर 1985, 1990 और 1995 के तीन चुनाव भाजपा ने लगातार जीते थे. वहीं 1967 और 1980 के चुनाव कांग्रेस के नाम रहे थे. लेकिन 1962 में एसडब्लूए के परशुट्टमदास रांचीददास परीख और एनसीओ के कांतिभाई ईश्वरलाल पटेल ने 1972 के चुनावों में फतह हासिल की थी.
विरमगाम सीट पर वोटरों की संख्या 3 लाख से ज्यादा
विरमगाम विधानसभा सीट (Viramgam Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 302547 है. इनमें से 155923 पुरूष और 146620 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर 4 अन्य मतदाता भी हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.
सुरेंद्रनगर संसदीय क्षेत्र पर BJP का एक दशक से कब्जा
विरमगाम विधानसभा सीट अहमदाबाद जिले और सुरेंद्रनगर संसदीय क्षेत्र (Surendranagar Parliamentary Constituency) के अंतर्गत है. सुरेंद्रनगर लोकसभा सीट पर भाजपा का 2014 से वर्चस्व कायम है. साल 2019 के आम चुनावों में भाजपा के डा. महेंद्र भाई मुंजपारा को 6,31,844 वोट पड़े थे जबकि कांग्रेस के सोमाभाई पटेल कांग्रेस को 3,54,407 मत प्राप्त हुए थे. भाजपा के डा. मुंजपारा ने 2,77,437 मतों के बड़े अंतराल से इस सीट पर जीत दर्ज की थी. यहां से 2014 के चुनाव में भी भाजपा के फतेपाड़ा देवजीभाई गोविंदभाई ने 5,29,003 मत प्राप्त कर कांग्रेस के कोली पटेल सोमाभाई गंडालाल को 2,02,907 वोटों के अंतराल से हराया था.
गुजरात विस चुनाव सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे
बताते चलें कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्ट फेज में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. अहम बात यह है कि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 16:27 IST