Surat East Assembly Election 2022: सूरत ईस्‍ट सीट पर BJP लगा चुकी जीत की हैट्र‍िक क्‍या चौका लगाएगी या कांग्रेस-AAP लगाएगी सेंध जानें

Surat East Assembly Election: सूरत ज‍िला की सूरत ईस्‍ट व‍िधानसभा सीट भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में देखी जा रही है. इस सीट पर भाजपा जीत की हैट्र‍िक लगा चुकी है. प‍िछला 2017 का चुनाव भाजपा के प्रत्‍याशी अरविंदभाई राणा (Arvindbhai Rana) ने अपने पक्ष में क‍िया था. इस बार भाजपा जीत का चौका लगाने की पुरजोर कोश‍िश में जुटी है. BJP ने इस सीट पर एक बार फ‍िर से अपने सीट‍िंग व‍िधायक राणा को चुनावी दंगल में उतारा है.

Surat East Assembly Election 2022: सूरत ईस्‍ट सीट पर BJP लगा चुकी जीत की हैट्र‍िक क्‍या चौका लगाएगी या कांग्रेस-AAP लगाएगी सेंध जानें
हाइलाइट्सभाजपा 15 साल से लगातार जीत रही ये सीट इस सीट से भाजपा ने ही जीते हैं सबसे ज्‍यादा चुनाव कांग्रेस ने 2002 और 1985 के चुनाव में दर्ज की थी जीत सूरत. गुजरात व‍िधानसभा (Gujarat Assembly Elections) की 182 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. इनमें सूरत ज‍िला (Surat District) और सूरत लोकसभा सीट (Surat Parliamentary Constituency) अंतर्गत सूरत ईस्‍ट व‍िधानसभा सीट (Surat East Assembly Seat) बेहद खास मानी जा रही है. इस सीट को भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में देखा जा रहा है. इस सीट पर भाजपा जीत की हैट्र‍िक लगा चुकी है. प‍िछला 2017 का चुनाव भाजपा के प्रत्‍याशी अरविंदभाई राणा (Arvindbhai Rana) ने अपने पक्ष में क‍िया था. इस बार भाजपा जीत का चौका लगाने की पुरजोर कोश‍िश में जुटी है. लेक‍िन यह आने वाले समय में ही तय होगा क‍ि क‍िस पार्टी का यहां पर कब्‍जा होगा. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी पूरी ताकत झोंकी हुई है. Kadi Assembly Election 2022: कडी सीट पर कांग्रेस-BJP का रहा दबदबा, बारी-बारी से लहराया जीत का परचम भाजपा (BJP) ने इस सीट पर एक बार फ‍िर से अपने सीट‍िंग व‍िधायक अरविंदभाई राणा (Arvindbhai Rana) को चुनावी दंगल में उतारा है. वहीं, कांग्रेस (Congress) ने असलम साइक्ल्वाला (Aslam Cyclewala) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने कंचन जरीवाला (Kanchan Jariwala) पर भरोसा जताया है. इस सीट पर आगामी 1 द‍िसंबर को पहले चरण में चुनाव होगा. साल 2017 के चुनाव में भाजपा के अरविंद शांतिलाल राना को 72,638 वोट हास‍िल हुए थे जबक‍ि कांग्रेस के भरुचा नीतीनकुमार ठाकोरदास को 59,291 मत प्राप्‍त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 13,347 वोटों का रहा था. वहीं, 2012 का चुनाव भी भाजपा के रणजीतभाई मंगुभाई गिलिटवाला ने कांग्रेस को पराज‍ित कर जीता था. वहीं, भाजपा ने 2007 के चुनाव में भी जीत हास‍िल की थी. यहां पर भाजपा ने लगातार 1998, 1995 और 1990 के चुनावों में भी जीत हास‍िल की थी. कांग्रेस ने इस सीट पर 2002 और 1985 का ही आख‍िरी चुनाव जीता था. सूरत ईस्‍ट सीट पर 2.15 लाख से ज्‍यादा मतदाता सूरत ईस्‍ट व‍िधानसभा सीट (Surat East Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 215029 है. इनमें 108857 पुरूष और 106131 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 41 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. सूरत लोकसभा सीट पर BJP लगा चुकी जीत की हैट्र‍िक सूरत ईस्‍ट व‍िधानसभा सीट (Surat East Assembly Seat) सूरत ज‍िला (Surat District) और सूरत लोकसभा सीट के तहत आती है. गुजरात की सूरत लोकसभा सीट (Surat Parliamentary Constituency) पर भाजपा 15 साल से काब‍िज है. इस संसदीय सीट से 2019 में भाजपा की दर्शना विक्रम जर्दोष (Darshana Vikram Jardosh) ने कांग्रेस के अशोक अधिदेव को 5,48,230 मतों के बड़े अंतराल से श‍िकस्‍त देकर तीसरी बार जीत दर्ज की थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की दर्शना विक्रम जर्दोष को 7,95,651 वोट म‍िले थे जबक‍ि कांग्रेस के अशोक अधिदेव को मात्र 2,47,421 मत ही हास‍िल हुए थे. दर्शना विक्रम जर्दोष ने 2014 और 2009 के चुनाव भी लगातार जीते हैं. वर्तमान में वह केंद्र सरकार में रेल राज्‍यमंत्री का दा‍य‍ित्‍व भी न‍िभा रही हैं. गुजरात की 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 15:19 IST