Danilimda Assembly Election 2022: दाणिलिमडा सुरक्षित सीट पर कांग्रेस लगाएगी हैट्रिक या भाजपा-AAP बनेंगी रोड़ा
Danilimda Assembly Election 2022: दाणिलिमडा सुरक्षित सीट पर कांग्रेस लगाएगी हैट्रिक या भाजपा-AAP बनेंगी रोड़ा
Danilimda Assembly Election: दाणिलिमडा (एससी) विधानसभा सीट पर पिछले एक दशक से कांग्रेस का कब्जा है. साल 2017 में इस सीट पर कांग्रेस के परमार शैलेष मनहरभाई ने भाजपा के वाघेला जीतेन्द्र उमाकांत (जीतुभाई वाघेला) को 32,510 मतों से शिकस्त देकर दूसरी बार कब्जा किया था. भाजपा का भी यहां पर लगातार 18 साल वर्चस्व कायम रहा है. BJP ने नरेशकुमार शंकरलाल व्यास (Nareshkumar Shankarlal Vyas) और AAP ने दिनेश कपाडिया को मैदान में उतारा है.
हाइलाइट्सकांग्रेस ने 10 साल से भाजपा की नहीं होने दी यहां पर एंट्री BJP और आम आदमी पार्टी के मैदान में होने से इस बार मुकाबला होगा दिलचस्प
दाणिलिमडा. गुजरात (Gujarat Assembly Election 2022) की 182 सीटों पर दिसंबर माह में चुनाव होने जा रहे हैं. इनकी तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. इसके बाद सभी राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव में पूरी ताकत झोंकी हुई है. कई सीट ऐसी हैं जहां पर कांग्रेस और भाजपा (BJP) का बराबर का दबदबा रहा है. इनमें अहमदाबाद वेस्ट संसदीय क्षेत्र की दाणिलिमडा (एससी) विधानसभा सीट (Danilimda Assembly Seat) भी है जहां पर पिछले एक दशक से कांग्रेस (Congress) का कब्जा है.
साल 2017 में इस सीट पर कांग्रेस के परमार शैलेष मनहरभाई ने भाजपा के वाघेला जीतेन्द्र उमाकांत (जीतुभाई वाघेला) को 32,510 मतों से शिकस्त देकर दूसरी बार कब्जा किया था. भाजपा का भी यहां पर लगातार 18 साल वर्चस्व कायम रहा है. BJP ने नरेशकुमार शंकरलाल व्यास (Nareshkumar Shankarlal Vyas) और AAP ने दिनेश कपाडिया को मैदान में उतारा है.
Gujarat Election BJP Candidate List 2022: गुजरात में BJP के 160 उम्मीदवारों का ऐलान, किसे-कहां से टिकट; देखें पूरी कैंडिडेट लिस्ट
साल 2017 में कांग्रेस के परमार शैलेष मनहरभाई को 90,691 वोट पड़े थे जबकि भाजपा के वाघेला जीतेन्द्र उमाकांत (जीतुभाई वाघेला) को दूसरे स्थान पर 58,181 मत प्राप्त हुए थे. दोनों के बीच 32,510 मतों का अंतराल रहा था. वहीं, 2012 के चुनाव में भी कांग्रेस के शैलेश मानुभाई परमार ने भाजपा के गिरीश परमार को 14,301 मतों से हराया था. कांग्रेस के शैलेश को 73,573 वोट पड़े थे जबकि भाजपा के परमार को सिर्फ 59,272 मत प्राप्त हुए थे.
दाणिलिमडा सीट पर वोटरों की संख्या 2.65 लाख से ज्यादा
अहमदाबाद जिले (Ahmedabad District) और अहमदाबाद वेस्ट संसदीय क्षेत्र की दाणिलिमडा (एससी) विधानसभा सीट (Danilimda Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 265374 है. इनमें से 137799 पुरूष और 127562 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर 13 अन्य मतदाता भी हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.
अहमदाबाद वेस्ट लोकसभा सीट पर BJP 15 साल से काबिज
दाणिलिमडा (एससी) विधानसभा सीट (Danilimda Assembly Seat) अहमदाबाद जिले और अहमदाबाद वेस्ट संसदीय सीट (एससी सुरक्षित) के अंतर्गत खास सीट है. यह संसदीय सीट भाजपा के डा. किरीट प्रेमजी भाई सोलंकी ने कांग्रेस के राजू परमार को 3,21,546 मतों के अंतराल से हराया था. भाजपा के डॉ. सोलंकी को कुल 6,41,622 वोट यानी 64% मत पड़े थे. जबकि कांग्रेस के राजू परमार को सिर्फ 3,20,076 मत यानी 32% वोट प्राप्त हुए थे.
इस सीट से भाजपा के डा. किरीट प्रेमजी भाई सोलंकी ने 2014 और डॉ सोलंकी किर्तिभाई प्रेमजीभाई ने 2009 के आम चुनावों में जीत हासिल की थी. इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 7 सीटें एलिसब्रिज, अमराईवाड़ी, दरियापुर, जमालपुर-खड़िया, मणिनगर, दाणिलिमडा (एससी) और असरवा (एससी) प्रमुख रूप से शामिल हैं.
गुजरात विस चुनाव सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे
बताते चलें कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्ट फेज में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. अहम बात यह है कि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 16:23 IST