Jamalpur Khadia Assembly Election 2022: कांग्रेस ने BJP से झटकी थी जमालपुर खड़िया सीट AAP के उतरने से मुकाबला होगा त्रिकोणीय
Jamalpur Khadia Assembly Election 2022: कांग्रेस ने BJP से झटकी थी जमालपुर खड़िया सीट AAP के उतरने से मुकाबला होगा त्रिकोणीय
Jamalpur Khadia Assembly Election: जमालपुर खड़िया विधानसभा सीट पर कांग्रेस काबिज है. साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के इमरान यूसुफभाई खेडावला ने इस सीट को भाजपा से झटका था. कांग्रेस के पास आने से पहले यहां पर भाजपा का दबदबा था. इस बार कांग्रेस और भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी भी चुनावी दंगल में उतरी हुई है. इस बार मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं.
हाइलाइट्सकांग्रेस और भाजपा के बीच रहता है सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी भी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी दोनों दलों के लिए इस बार राह नहीं होगी आसान
जमालपुर खड़िया. गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. हर पार्टी ने चुनावों में पूरी ताकत झोंकी हुई है. खासकर अपने वर्चस्व वाली सीटों पर पार्टियां ज्यादा फोकस बनाए हुए हैं. इनमें अहमदाबाद जिले (Ahmedabad District) और अहमदाबाद वेस्ट संसदीय क्षेत्र अंतर्गत जमालपुर खड़िया विधानसभा सीट (Jamalpur Khadia Assembly Seat) भी है जिस पर कांग्रेस काबिज है.
साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के इमरान यूसुफभाई खेडावला ने इस सीट को भाजपा से झटका था. कांग्रेस के पास आने से पहले यहां पर भाजपा का दबदबा था. इस बार कांग्रेस और भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी भी चुनावी दंगल में उतरी हुई है. इस बार मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं. भाजपा ने भूषणभाई भट्ट (BJP Bhushanbhai Bhatt) को मैदान में उतारा है.
जमालपुर खड़िया विधानसभा सीट (Jamalpur Khadia Assembly Seat) पर साल 2017 का चुनाव कांग्रेस के इमरान यूसुफभाई खेडावला ने भाजपा के भूषण अशोक भट्ट को 29,339 मतों से मात देकर जीता था. कांग्रेस के इमरान को कुल 75,346 वोट पड़े थे तो भाजपा के भट्ट को 46,007 मत प्राप्त हुए थे. भाजपा के भूषण अशोक भट्ट ने साल 2012 के चुनावों में जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के समीरखान वजीरखान सिपाई को 6,331 वोटों से हराया था.
गुजरातः पूर्व सीएम विजय रुपाणी और डिप्टी CM नितिन पटेल नहीं लड़ेंगे चुनाव, पत्र लिखकर किया ऐलान
जमालपुर खड़िया सीट पर वोटरों की संख्या 2.17 लाख से ज्यादा
अहमदाबाद जिले (Ahmedabad District) और अहमदाबाद वेस्ट संसदीय क्षेत्र की जमालपुर खड़िया विधानसभा सीट (Jamalpur Khadia Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 217787 है. इनमें से 110333 पुरूष और 107451 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर 3 अन्य मतदाता भी हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.
अहमदाबाद वेस्ट लोकसभा सीट पर BJP 15 साल से काबिज
जमालपुर खड़िया विधानसभा सीट (Jamalpur Khadia Assembly Seat) अहमदाबाद जिले और अहमदाबाद वेस्ट संसदीय सीट (एससी सुरक्षित) के अंतर्गत खास सीट है. यह संसदीय सीट भाजपा के डा. किरीट प्रेमजी भाई सोलंकी ने कांग्रेस के राजू परमार को 3,21,546 मतों के अंतराल से हराया था. भाजपा के डॉ. सोलंकी को कुल 6,41,622 वोट यानी 64% मत पड़े थे. जबकि कांग्रेस के राजू परमार को सिर्फ 3,20,076 मत यानी 32% वोट प्राप्त हुए थे.
इस सीट से भाजपा के डा. किरीट प्रेमजी भाई सोलंकी ने 2014 और डॉ सोलंकी किर्तिभाई प्रेमजीभाई ने 2009 के आम चुनावों में जीत हासिल की थी. इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 7 सीटें एलिसब्रिज, अमराईवाड़ी, दरियापुर, जमालपुर-खड़िया, मणिनगर, दाणिलिमडा (एससी) और असरवा (एससी) प्रमुख रूप से शामिल हैं.
गुजरात विस चुनाव सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे
बताते चलें कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्ट फेज में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. अहम बात यह है कि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 16:20 IST