ट्रांसपोर्टर लेंगे राहत की सांस GST कम होते ही झूम उठा सोशल मीडिया
GST 2.0: जीएसटी काउंसिल ने ऑटो सेक्टर में बड़ा बदलाव करते हुए छोटी गाड़ियों पर टैक्स घटाकर 18% कर दिया है, जिससे कीमतों में गिरावट आएगी. वहीं SUVs और लग्जरी गाड़ियों पर अब 40% GST लगेगा, जिससे वे और महंगी हो जाएंगी.
