अब रजिस्ट्री के साथ कब्जा दिलाएगा यूपी रेरा 250 आवंटियों की सूची जारी

UP RERA News: ग्रेटर नोएडा के 250 मामलो में यूपी रेरा द्वारा कार्रवाई का निर्णय लिया गया है. यूपी रेरा की तरफ से प्रमोटर्स आवंटियों को समय पर कब्जा नहीं देने पर कार्रवाई करने का यह निर्णय लिया गया है.

अब रजिस्ट्री के साथ कब्जा दिलाएगा यूपी रेरा 250 आवंटियों की सूची जारी
धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अब यूपी रेरा ग्रेटर नोएडा के 250 मामलों पर कार्रवाई करने का प्लान बना रहा है. इसके लिए यूपी रेरा के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने आवंटियों को कब्जा देने से संबंधित मामलों से जुड़े अधिकारीयों को न्यायालय भेजने का निर्णय लिया. यूपी रेरा की तरफ से प्रमोटर्स आवंटियों को समय पर कब्जा नहीं देने पर कार्रवाई करने का यह निर्णय लिया गया है. यूपी रेरा 250 मामलों पर करेगा कार्रवाई अब यूपी रेरा सिविल प्रोसीजर कोड की शक्तियों का उपयोग करके प्रमोटर को न सिर्फ कब्जा दिलाया, बल्कि प्रमोटर्स पर आदेशों का पालन न करने के लिए भारतीय अर्थ दंड भी लगाएगा. यूपी रेरा के जो अधिकारी अब ग्रेटर नोएडा के 250 मामलों पर कार्रवाई करेगें. वह सभी अधिकारी जिला जज रह चुके हैं. आपको बता दें कि 130 मामलों में रेरा मुख्यालय और 120 मामले एनसीआर कार्यालय से भेजे गए हैं. इसके बाद इस कार्रवाई के लिए कदम उठाया गया है. 2022 में लिया गया था फैसला ग्रेटर नोएडा से जुड़े मामलों की जब समीक्षा हुई. इस दौरान मामलों का खुलासा हुआ. जिसमें यह सामने निकलकर आया कि प्रमोटर्स आवंटियों की यूनिट का कब्जा देने में जान बूझकर देरी कर रहे हैं. इस स्थिति को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए अध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कब्जा देने में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए. ना ही किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त की जाएगी. ऐसे में अब ग्रेटर नोएडा के 250 मामलों पर कार्रवाई का निर्णय 2022 में ही ले लिया गया था. अब इस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. यहां पर रजिस्ट्री और कब्जा से संबंधित आदेशों पर न्यायालय के माध्यम से निपटारा कराया जाएगा. इसको लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को लगा दिया गया हैं. यूपी रेरा के अध्यक्ष बोले- आवंटियों को मिलेगा न्याय यूपी रेरा के अध्यक्ष ने बताया कि किसी तरह का अनुपालन बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हर तरीके से आवंटियों को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. यूपी रेरा ने आवंटियों की स्थिति की समीक्षा करते हुए और हिट धारकों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाएगा, जिससे आवंटियों को न्याय मिल सके. जिसके लिए वह दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं. Tags: Greater noida news, Local18, UP RERAFIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 13:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed