जल्द खत्म होगा इंतजार इस महीने होगा ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी का शिलान्यास
जल्द खत्म होगा इंतजार इस महीने होगा ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी का शिलान्यास
New Film City: यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने लोकल 18 से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा की यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत सेक्टर 21 में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी प्रस्तावित है. पहले चरण में 230 एकड़ में फिल्म सिटी को विकसित किया जाना है.
धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के लिए खुशखबरी है, क्योंकि इसी महीने ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी का शिलान्यास होने जा रहा है. ये इंटरनेशनल फिल्म सिटी (International Film City) यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में स्थित है. संभावनाएं जताई जा रही हैं कि इसका शिलान्यास 22 जून से 24 जून के बीच हो सकता है. इसको लेकर हाई लेवल की बैठकें शुरू हो चुकी हैं. यूपी के ग्रेटर नोएडा में बनने वाली फिल्म सिटी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म सिटी के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते हैं.
यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने लोकल 18 से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा की यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत सेक्टर 21 में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी प्रस्तावित है. पहले चरण में 230 एकड़ में फिल्म सिटी को विकसित किया जाना है. बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्टस ने भूटानी ग्रुप के साथ मिलकर सबसे अधिक बोली लगाकर विकासकर्ता कंपनी का अधिकार लिया है. फिल्म सिटी के निर्माण के लिए काफी लंबे समय से इसकी प्रक्रिया चल रही है. कैबिनेट में भी कंपनी को आवंटन पत्र जारी किया जा चुका है.
230 एकड़ जमीन पर कब्जा लेने की बनी थी सहमति
फिल्म सिटी के निर्माण के लिए दिल्ली में एक बैठक में कंपनी की तरफ से 230 एकड़ जमीन पर कब्जा लेने की सहमति बनी थी. फिल्म सिटी के निर्माण शुरू करने के लिए प्राधिकरण की तरफ से कंपनी के सामने कई शर्ते रखी गई. इसमें सबसे प्रमुख और पहली शर्त है कि कंपनी को प्राधिकरण में 80 करोड़ रुपए बतौर सुरक्षा राशि जमा करने होंगे. फिल्म सिटी से होने वाले राजस्व का 18% भी यमुना प्राधिकरण को देना होगा. तब जाकर यह निर्माण कार्य कंपनी शुरू कर सकती है.
तय प्रस्तावों और डिजाइन में नहीं किए गए कोई बदलाव
फिल्म सिटी के लिए रास्ते समेत मूलभूत सुविधाएं प्राधिकरण विकसित करेगा. इसके अलावा डिजाइन और निर्माण कार्य का काम कंपनी का है. कंपनी की जिम्मेदारी है. निर्माण कार्य और डिजाइन करते समय कंपनी किसी तरह के तय प्रस्ताव और डिजाइन को नहीं बदल सकती है. मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि सभी शर्तों के अनुसार तैयार बायोलॉज के आधार पर सभी एवेन्यू हो चुके हैं.
नोएडा आएंगे बोनी कपूर
फिल्म सिटी का निर्माण करने वाली कंपनी के मालिक और फिल्म निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) 22 जून से लेकर 24 जून के बीच ग्रेटर नोएडा आएंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान प्राधिकरण अधिकारियों के साथ कई अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे. अधिकारियों के साथ बैठक के बाद फिल्म सिटी का शिलान्यास करने के लिए कंपनी के मालिक और फिल्म निर्माता सेक्टर 21 जाएंगे. क्योंकि, फिल्म सिटी के लिए प्राधिकरण से 230 एकड़ जमीन की घेराबंदी की जा चुकी थी. अब यहां निर्माण कार्य शुरू करने में किसी तरह की कोई समस्या सामने नहीं आएगी.
Tags: Greater Noida Latest News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 10:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed