परदेस से आया शौहर का फोन दौड़ते हुए बीवी ने उठाया कॉल पति ने कह डाली ऐसी बात
परदेस से आया शौहर का फोन दौड़ते हुए बीवी ने उठाया कॉल पति ने कह डाली ऐसी बात
आजमगढ़ की रहने वाली एक महिला ने अपने शौहर पर फोन से तीन तलाक देने को लेकर केस दर्ज करवाया है. महिला का कहना है कि दहेज़ में बाइक ना मिलने की वजह से उसके शौहर ने मोबाइल पर तीन तलाक दे दिया.
भारत सरकार ने तीन तलाक पर रोक लगाने के लिए कई स्टेप्स उठाए हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाए इन क़दमों से कई महिलाओं की लाइफ में काफी सुधार आया है. इसमें तीन तलाक पर बैन भी शामिल है. लेकिन आज भी कई लोग तीन तलाक का इस्तेमाल कर रहे हैं. ताजा मामला आजमगढ़ से सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति, सास, ससुर और देवर सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है.
मामला आजमगढ़ के सोकहमा का बताया जा रहा है. यहां रहने वाली एक महिला का निकाह 2022 में हुआ था. शादी के बाद से ही ससुराल वाले महिला को दहेज़ में बाइक लाने के लिए कह रहे थे. शादी के कुछ दिनों बाद महिला का पति कुवैत चला गया था. लड़ाइयां होती रही. इस बीच इस साल महिला के शौहर ने उसे फोन पर ही तीन तलाक दे दिया. अब जब उसका शौहर विदेश से लौटा है तब पत्नी ने जीयनपुर थाने में मामला दर्ज करवाया है.
शादी के बाद गया विदेश
अपनी तहरीर में बिलरियागंज की रहने वाली आलिया ने कहा कि उसकी शादी 26 जनवरी 2022 को सोकहना के फिरोज के साथ हुआ था. इसके बाद से ही ससुराल वाले लगातार दहेज़ के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. उन्हें बाइक चाहिए थी. शादी के बाद आलिया को पता चला कि फिरोज की एक और शादी हो रखी है. इस दौरान आलिया ने एक बेटी को जन्म दिया. कुछ समय बाद फिरोज कुवैत चला गया लेकिन ससुराल में उसकी सास, ससुर और देवर लगातार उसपर दहेज़ का प्रेशर देते ही रहे.
विदेश से दिया तलाक
आलिया ने बताया कि उसका शौहर भी कॉल पर सिर्फ लड़ाइयां करता था. इस बीच जनवरी 2024 में उसने कॉल पर ही आलिया को तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद वो अपनी बेटी के साथ अलग रह रही थी. फिलहाल फिरोज भारत आया हुआ है. ऐसे में आलिया ने जीयनपुर थाने में केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने धारा 498 ए, 504, 506, 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम व 3/4 मुस्लिम महिला विवाह सुरक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है.
Tags: Azamgarh news, Muslim Marriage, Shocking news, Triple talaq, Triple Talaq lawFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 16:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed