लाठी प्रतियोगिता में पहुंची 9 साल की स्वरा एशियाई चैंपियनशिप में होंगी शामिल

Meerut News: मेरठ की वीरीना फाउंडेशन नारी सशक्तिकरण के प्रति लगातार बेहतर कार्य कर रही है. इस संस्था की मदद से नागपुर की रहने वाली 9 वर्षीय स्वरा भूटान में होने वाले एशियाई चैंपियनशिप में लाठी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगी.

लाठी प्रतियोगिता में पहुंची 9 साल की स्वरा एशियाई चैंपियनशिप में होंगी शामिल
विशाल भटनागर/ मेरठःअगर आप में भी कुछ करने की चाहत है और समाज में बदलाव लाना चाहते हैं तो आपके छोटे-छोटे कदम काफी लोगों के जीवन में  खुशियां ला सकते हैं. कुछ इसी तरह का कार्य करने में लगे हुए हैं. वीरीना सशक्त नारी फाउंडेशन के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह. वह पिछले कई सालों से जहां महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित शिविर का आयोजन कर रहे हैं. वहीं, महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में भी सशक्त भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोकल-18 की टीम द्वारा धीरेंद्र कुमार खास बातचीत की. नारी सशक्तिकरण है मुख्य उद्देश्य धीरेंद्र सिंह बताते हैं कि महिलाओं के प्रति कार्य करने के लिए उनको प्रेरणा उनके घर से ही मिली है. वह 5 भाई हैं. उन सभी को कामयाब बनाने में जहां पिता का अहम योगदान है. वहीं, बिना मां के कठिन परिश्रम के यह संभव नहीं हो सकता था. ऐसे में उन्होंने खुद देखा कि उनको कामयाब बनाने के चक्कर में कहीं ना कहीं उनकी मां अपना ख्याल नहीं रख पाती हैं, तो ऐसे ही ना जाने कितनी महिलाएं होंगी जो कि दूसरों को सशक्त बनाने के लिए कहीं ना कहीं खुद पीछे रह जाती हैं. ऐसे में प्रत्येक महिला सशक्त हो और आगे बढ़े, इसी उद्देश्य से उन्होंने कोरोना काल में वीरीना फाउंडेशन का रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात देश भर में कार्य करना शुरू किया. वह बताते हैं कि अब तक वह 3 लाख से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर चुके हैं. जिसमें महिलाओं के हेल्थ से संबंधित चेकअप के साथ-साथ उनकी दवाई एवं अन्य प्रकार की सुविधा भी उपलब्ध करा रहे हैं. सर्वाइकल कैंसर पर है विशेष फोकस धीरेंद्र बताते हैं कि जिस तरीके से महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की संभावनाएं बढ़ रही हैं. उसको देखते हुए अब उनकी संस्था विशेष तौर पर सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए अभियान चला रही है. उन्होंने बताया कि इसके लिए समय-समय पर एक्सपर्ट की टीम के साथ महिलाओं की जांच की जाती है. 700 महिलाओं को दिला चुके हैं रोजगार वह कहते हैं कि उनकी संस्था के माध्यम से जो भी संभव होता है. वह उन सभी महिलाओं को वह सभी विकल्प उपलब्ध कराते हैं. जिससे कि वह स्वस्थ होकर अपने परिवार की अच्छे से देखभाल कर सकें. उन्होंने बताया कि इसमें जो डॉक्टर के पैनल के एक्सपर्ट की टीम है. वह भी काफी मदद करती है. साथ ही उनकी संस्था द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार और रोजगार से जोड़ने के लिए भी विशेष कार्य किया जाता है. अब तक वह 700 से अधिक महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करा चुके हैं. 9 साल की बेटी लाठी प्रतियोगिता में हुई शामिल नागपुर की रहने वाली नौ वर्षीय स्वरा गणेश कावले को लाठी चलाने की काफी लगन है, लेकिन गरीबी के कारण वह आगे नहीं पढ़ पा रही थी. ऐसे में संस्था के द्वारा उसकी मदद की गई. जिससे उस बेटी के सपने भी पूरे होते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब वह भूटान में आयोजित होने वाली एशियाई चैंपियनशिप में भारत का लाठी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेगी. बता दें कि धीरेंद्र का मानना है कि अगर स्कूलों में ही बेटियों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ अगर लाठी चलाने का भी ज्ञान दिया जाए तो जिस तरीके से कई बार नारी शक्ति के साथ छेड़छाड़ सहित अन्य प्रकार की घटनाएं देखने को मिलती हैं. वह उन मनचलों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए नजर आएंगी. Tags: Local18, Meerut Latest News, Meerut news, Meerut news todayFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 09:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed