जेपी ग्रुप के हजारों खरीदारों को मिलेगी आशियाने की चाभी जानिए ताजा अपडेट
जेपी ग्रुप के हजारों खरीदारों को मिलेगी आशियाने की चाभी जानिए ताजा अपडेट
Jaypee Group Flats in Greater Noida: जेपी ग्रुप ने घोषणा की है कि इस साल दिवाली से पहले 2,650 फ्लैट खरीदारों को उनके सपनों के आशियाने की चाबियां सौंप दी जाएंगी. इसके अलावा, अगले 42 महीनों में 20 हजार से अधिक खरीदारों को उनके फ्लैट मिल जाएंगे.
ग्रेटर नोएडा /धीरेंद्र कुमार शुक्ला: ग्रेटर नोएडा के हजारों घर खरीदारों के लिए यह खुशखबरी है कि अब वे अपने सपने के आशियाने में दिवाली का त्योहार मना सकेंगे. रियल एस्टेट ने जेपी ग्रुप की निर्माणाधीन साइट्स पर काम को तेजी से शुरू कर दिया है. जेपी ग्रुप की परियोजनाओं में फ्लैट बुक करने वाले हजारों खरीदारों में खुशी की लहर है.
जेपी ग्रुप ने घोषणा की है कि इस साल दिवाली से पहले 2,650 फ्लैट खरीदारों को उनके सपनों के आशियाने की चाबियां सौंप दी जाएंगी. इसके अलावा, अगले 42 महीनों में 20 हजार से अधिक खरीदारों को उनके फ्लैट मिल जाएंगे.
2014 से बंद पड़ी परियोजना
सुरक्षा रियल एस्टेट को अदालत के आदेश पर जेपी ग्रुप के प्रोजेक्ट का कब्जा मिल गया है. इसके बाद, सुरक्षा समूह ने निर्माण कार्य को तेजी से शुरू कर दिया है. वर्तमान में 41 नए टावरों पर काम शुरू हो गया है. और अगले महीने तक 56 अन्य टावरों के निर्माण का कार्य भी तेजी से शुरू होने की उम्मीद है. ये 97 टावर 2014 से बंद पड़े थे. और अब इन्हें पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
खरीदारों के जीवन में आई रोशनी
इन प्रोजेक्ट्स में पिछले 10 साल से अधिक समय से खरीदार अपने फ्लैट का इंतजार कर रहे थे. अब सुरक्षा समूह की इस पहल के बाद उनके सपनों के आशियाने की उम्मीद जगी है. जेपी ग्रुप के पास कुल 3300 एकड़ जमीन थी, जिसमें से सुरक्षा समूह को केवल 600 एकड़ जमीन दी गई है.
जानकारी और निगरानी के लिए लांच होगा ऐप
निर्माण कार्य की सटीक जानकारी के लिए सुरक्षा समूह ने 150 लोगों की एक विशेष टीम तैयार की है. इसके अलावा, एक ऐप भी लॉन्च करने की योजना है, जिसके माध्यम से घर खरीदारों को निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में समय-समय पर जानकारी मिलती रहेगी. इस ऐप को अगले महीने तक लॉन्च किए जाने की संभावना है.
जेपी ग्रुप पर 33,000 करोड़ रुपये का कर आरोप
आयकर विभाग ने जेपी ग्रुप पर 33,000 करोड़ रुपये का कर आरोप लगाया है, जो अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. सुरक्षा समूह ने इस आरोप को गलत बताते हुए खरीदारों को भरोसा दिलाया है कि उनके प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाएगा. खरीदारों को वही कीमतों पर फ्लैट दिए जाएंगे, जिन पर 10 साल पहले बुकिंग की गई थी. इसके लिए उनसे 1 रुपये भी अतिरिक्त नहीं लिया जाएगा.
Tags: Greater noida news, Local18, Own flat, UP newsFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 10:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed