कोचिंग नहींअधिकारी बनाने की मशीन है ये संस्था मुफ्त शिक्षा से सरकारी नौकरी

Aligarh News: अलीगढ़ में एक ऐसी कोचिंग मौजूद है, जहां IAS,PCS की तैयारी कर रहे छात्रों को मुफ्त में शिक्षा दी जाती है. यहां से अब तक कई छात्र पीसीएस अधिकारी बन चुके हैं. और कई छात्र किसी अन्य अच्छी जगह नौकरी कर रहे हैं. इस कोचिंग की स्थापना 2016 में तत्कालीन उप जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज वर्मा न की थी.

कोचिंग नहींअधिकारी बनाने की मशीन है ये संस्था मुफ्त शिक्षा से सरकारी नौकरी
वसीम अहमद /अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में मौजूद है एक ऐसा शिक्षण संस्थान हैं. जहां से अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा छात्र पीसीएस अधिकारी बनकर निकले हैं. ये शिक्षण संस्थान छात्रों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करता है. इसकी शुरुआत 2016 में तत्कालीन उप जिला अधिकारी कोल अलीगढ़ डॉक्टर पंकज वर्मा के द्वारा की गई थी. जानकारी देते हुए संस्था के कोऑर्डिनेटर अंकुर कुमार ने बताया कि यह कोचिंग सिविल सर्विस मार्गदर्शिका नाम से है. इसे 2016 में तत्कालीन उप जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज वर्मा द्वारा शुरू किया गया था. वह अपने ऑफिस टाइम के बाद कुछ छात्रों को तहसील कोल में ही शिक्षा देते थे. धीरे-धीरे छात्रों की तादाद बढ़ती चली गई, तो मामला आगे जा पहुंचा. छात्रों की तादाद बढ़ते देख आला अधिकारियों के द्वारा इस शिक्षण संस्थान को मालवीय पुस्तकालय में जगह मुहैया कराई. मालवीय पुस्तकालय में टीन सेट में इस शिक्षण संस्थान को शिफ्ट करने के बाद अब 400 से ज्यादा छात्र -छात्राएं हर रोज यहां पर शिक्षा हासिल करते हैं. मुफ्त में शिक्षा ग्रहण करते हैं छात्र 2016 से अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा छात्र यहां  शिक्षा हासिल करने के बाद पीसीएस अधिकारी की पोस्ट हासिल कर चुके हैं. 300 से ज्यादा अन्य छात्र अलग-अलग नौकरियां प्राप्त कर चुके हैं. इसमें प्रवेश पाने के लिए आपको किसी का जुगाड़ या फिर सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ती है. यहां पर पढ़ने वाले शिक्षक भी इसी संस्थान से पड़ने के बाद पीसीएस ,आईएएस के टेस्ट को पास कर चुके हैं. किसी कारण  उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया. लेकिन वह भी मुफ्त में अन्य छात्रों को शिक्षा देते हुए नजर आते हैं. कोचिंग का सारा खर्च उठाते हैं पंकज वर्मा इस शिक्षण संस्थान की खास बात यह है डॉक्टर पंकज वर्मा ने इस पूरे कार्यक्रम पर जहां भी पोस्टेड होते हैं. वहीं से अपनी नजर बनाए रखते हैं. आज के समय में भी डॉक्टर पंकज वर्मा के द्वारा सारा खर्च उठाया जाता है. वाई-फाई की व्यवस्था से लेकर छात्रों के लिए जो अन्य कोचिंग सेंटर में व्यवस्था होती है. वह सारी व्यवस्थाएं इस टीन सेट में मौजूद है. छात्रों को किसी चीज की परेशानी न हो इसके लिए यहां पर व्यवस्थापकों की तैनाती की गई है. समय-समय पर छात्रों को नोट्स तैयार करके उपलब्ध कराए जाते हैं. ताकि, आईएएस, पीसीएस अन्य सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले छात्रों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. इसको लेकर हमेशा यहां व्यवस्थाएं दुरुस्त रहती हैं. कोचिंग का उद्देश्य कोऑर्डिनेटर अंकुर कुमार बताते हैं कि टीन सेट में दी जाने वाली कोचिंग का उद्देश्य सिर्फ उन छात्रों के लिए है. जो पैसों के अभाव के चलते बड़े-बड़े कोचिंग सेंटर में नहीं पढ़ पाते. और होनहार होने के बावजूद भी उन्हें कोई गाइड नहीं करता. इसके चलते उनका हुनर दम तोड़ देता है. ऐसे ही होनहार को आगे लाने के लिए इस शिक्षण संस्थान का निर्माण उप जिलाधिकारी कोल के द्वारा 2016 में किया गया था. ये अब अलीगढ़ जिले की एक ऐसी कोचिंग बन चुकी है, जिसमें से सभी परीक्षाओं में से दर्जनों छात्र निकलकर इस शिक्षण संस्थान का नाम रोशन करते हैं. और अलीगढ़ जिले में इसको सबसे अव्वल बनाते हैं. Tags: Aligarh news, Govt Jobs, Job and career, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 16:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed