आवारा कुत्तों के आतंक से रामपुर परेशान नगर पालिका ने तैयार किया खास प्लान
आवारा कुत्तों के आतंक से रामपुर परेशान नगर पालिका ने तैयार किया खास प्लान
रामपुर में डॉग बाइट के मामले बढ़ने पर नगर निगम प्रशासन भी हरकत में आ गया है. वर्ष 2023 से वर्ष 2024 तक जिला अस्पताल में 9,158 मामले पहुंचे हैं. इनमें आधे से ज्यादा शहरी क्षेत्र के मामले सामने आए हैं. काटने वाले कुत्तों पर नकेल कसने के लिए नगरपालिका की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है.
रामपुर: रामपुर में कुत्तों के झुंड का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. अब नगर पालिका परिषद ने आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए एक कार्य योजना तैयार की है. इसके तहत 42 लाख रुपये खर्च कर इन कुत्तों का टीकाकरण व बध्याकरण कराया जा रहा है. दरअसल, नगर में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ रही है. क्षेत्र के अधिकतर मोहल्लों में कुत्तों के झुंड लोगों पर हमलावर हो रहे हैं. इनमें मासूम बच्चों के लिए खतरा भी बढ़ रहा है.
जनपद रामपुर में डॉग बाइट के मामले बढ़ने पर नगर निगम प्रशासन भी हरकत में आ गया है. वर्ष 2023 से वर्ष 2024 तक जिला अस्पताल में 9,158 मामले पहुंचे हैं. इनमें आधे से ज्यादा शहरी क्षेत्र के मामले सामने आए हैं. काटने वाले कुत्तों पर नकेल कसने के लिए नगरपालिका की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है.
ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर निगम की विभिन्न टीमें तैनात की गई हैं. कुत्तों को पकड़वाने के लिए जरा भी लापरवाही नहीं की जा रही है. सिटी में डॉग्स की नसबंदी के लिए नगर निगम ने एनिमल बर्थ कंट्रोल प्रोजेक्ट के तहत डॉक्टरों की संस्था को काम अलॉट किया है.
कुत्तों की जनसंख्या नियंत्रण पर लगातार प्रयास किए जा रहे है. अब तक 450 के आस पास कुत्ते पकड़े जा चुके हैं. अगर किसी भी क्षेत्र में कुत्तों के काटने के मामले सामने आते हैं, तो नगरपालिका टोल फ्री नंबर 1503 पर इसकी सूचना दी जाए. इसके अलावा कोई हमारे नंबर पर भी कॉल कर सकता है. इसके लिए एक ग्रुप बनाया गया है. समय पर सूचना नहीं मिलने पर तत्काल टीम को निर्देशित कर कुत्तों को पकड़ा जाएगा. इसके लिए वेन संचालित की गई है.
.
Tags: Local18, Rampur newsFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 11:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed