नेशनल पार्क के जंगलों से भटककर गांव में पहुंचा 10 फीट का अजगर मचा हड़कंप

अजगर को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई. भोजन की तलाश में जंगल से भटके अजगर अक्सर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बन जाता है.

नेशनल पार्क के जंगलों से भटककर गांव में पहुंचा 10 फीट का अजगर मचा हड़कंप
लखीमपुर खीरी: यहां के बसही गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक विशाल 10 फीट से अधिक लंबे अजगर को देखा. अजगर के दिखाई देने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी. वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का सफल रेस्क्यू किया. इस दौरान भारी संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे, जो अजगर का वीडियो बनाते और सेल्फी लेते नजर आए. बताया जा रहा है कि यह विशालकाय अजगर दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों से भटककर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बसही गांव में आ गया था. अजगर को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई. भोजन की तलाश में जंगल से भटके अजगर अक्सर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बन जाता है. बारिश और बाढ़ के कारण बढ़ी समस्या बारिश के मौसम में जंगलों में पानी भर जाने के कारण वन्य जीव, जैसे कि अजगर, भोजन की तलाश में गांवों के पास आ जाते हैं. शारदा नदी में आई बाढ़ के बाद दुधवा नेशनल पार्क में पानी भर गया है, जिसके चलते कई वन्य जीव जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं. इसी के चलते यह अजगर भी गांव के समीप आ पहुंचा. वन विभाग की टीम ने किया सफल रेस्क्यू मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सफलतापूर्वक अजगर का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित रूप से जंगल में वापस छोड़ दिया. जिले में हाल के दिनों में बाघ और तेंदुआ भी देखे गए हैं, जिससे ग्रामीणों में पहले से ही चिंता है. अब अजगरों का इस तरह गांवों में आना, स्थानीय लोगों के लिए एक और चुनौती बन गया है. Tags: Local18, Python Viral Video, Viral videoFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 12:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed