क्या अब बदलेगी ग्रेटर नोएडा के इन 40 गांवों की किस्मत जानिए सबकुछ

इस परियोजना को सफल करने और विकास को गति देने के लिए 6 हजार करोड़ रुपए के डेवलपमेंट ब्रांड्स की मदद से इकट्ठा करने की कोशिश शुरू करेगा. इसकी देखरेख हुडको ही अपने माध्यम से करेगा. शेयर बाजार में ब्रांड्स फ्लॉट करके पैसा हासिल किए जानें की तैयारी की गई हैं. इसको लेकर यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ मंजूरी मिल गई है.

क्या अब बदलेगी ग्रेटर नोएडा के इन 40 गांवों की किस्मत जानिए सबकुछ
धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तैयार होने के बाद अब नई-नई योजनाएं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना अथॉरिटी लेकर आ रहा हैं. इस क्रम में यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण और आवास एवं शहरी विकास निगम के बीच एक बड़ा समझौता हुआ है. समझौते में यमुना सिटी के विकास के लिए 6000 करोड़ रुपए का एक विशाल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी की गई है. इसको लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ हुडको के प्रबंधक निर्देशक संजय कुलश्रेष्ठ और एसके सोलंकी ने यमुना अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह के साथ में बैठक की. बैठक में इस पूरे समझौते पर मुहर लग गई है. मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह ने लोकेल 18 से बातचीत में बताया कि, एक समझौता हुआ है. इस समझौते के अनुसार हुडको, यमुना सिटी में सेक्टरों का विकास होगा. उन्होंने आगे बताया की यमुना विकास प्राधिकरण और हुडको के बीच एक करार हुआ है. जिसके तहत यमुना सिटी में सेक्टरों का विकास हुडको करेगा. इसके लिए बहुत जल्द 6000 करोड़ रुपए के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा. हुडको की रणनीति ग्रेटर नोएडा की यमुना सिटी के विकास को गति देने के लिए हुडको अब यमुना विकास प्राधिकरण के लिए विकास योजना तैयार करेगा. उसके बाद टेंडर प्रक्रिया का संचालन शुरू किया जाएगा. यमुना सिटी क्षेत्र के 40 गांव की लगभग 17000 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. शहर का बुनियादी ढांचा और डिजाइन विकसित करने की जिम्मेदारी भी हुडको की होगी. इस परियोजना को सफल करने और विकास को गति देने के लिए 6 हजार करोड़ रुपए के डेवलपमेंट ब्रांड्स की मदद से इकट्ठा करने की कोशिश शुरू करेगा. इसकी देखरेख हुडको ही अपने माध्यम से करेगा. शेयर बाजार में ब्रांड्स फ्लॉट करके पैसा हासिल किए जानें की तैयारी की गई हैं. इसको लेकर यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ मंजूरी मिल गई है. इस योजना से यमुना सिटी का होगा जमकर विकास अधिकारियों का कहना है यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से निकाली गई योजना से न केवल यमुना सिटी का विकास होगा बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक चालक के रूप में यह परियोजना काम करती हुई नजर आएगी. स्थानीय निवासियों और व्यापार के लिए एक बड़ा मौका यहां पर मिलेगा. Tags: Greater Noida Development Authority, Local18, jharkhabar.com uttar pradesh, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 12:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed