सिर्फ 75 लाख में प्लॉट दिल्ली के नजदीक सरकार बसा रही नया शहर

यमुना अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि सेक्टर 22 डी में चार टाउनशिप बसाने के लिए बिल्डरों को भूखंडों के आवंटन किए जाएंगे.

सिर्फ 75 लाख में प्लॉट दिल्ली के नजदीक सरकार बसा रही नया शहर
धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा.. ग्रेटर नोएडा की यमुना सिटी में 4 नई टाउनशिप बनाई जाएगी. जिसमें 30 हजार नए घर बनाने का लक्ष्य रखा गया हैं. इसके लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण जून में यमुना सिटी में एक बड़ा आवासीय प्रोजेक्ट घोषित करने जा रही हैं. इस घोषणा के बाद बड़े भूखंडों का आवंटन बिल्डरों को किया जाएगा. आपको बता दें यमुना अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि सेक्टर 22 डी में चार टाउनशिप बसाने के लिए बिल्डरों को भूखंडों के आवंटन किए जाएंगे. ये आवंटन ग्रुप हाउसिंग स्कीम के नियमों के तहत किया जाएगा. अलग-अलग साइज के प्लॉट उन्होंने और आगे बताया कि चार भूखंडों में पहला भूखंड 25 एकड़ का तय किया गया है. वहीं दूसरा भूखंड 48 एकड़ का होगा। तीसरा भूखंड 33.6 एकड़ का है. वही चौथा और आखिरी भूखण्ड 55.5 एकड़ का होगा. इस तरह इस स्कीम के तहत 172 एकड़ जमीन का आवंटन किया जाएगा. इस आवंटन में नई नीति का प्रयोग भी किया जाएगा. इसमें बिल्डरों को अधिकतम बोली के आधार पर जमीन दी जाएगी. क्या होगी कीमत? कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने आगे बताया कि जून महीने में इस योजना को प्राधिकरण घोषित करेगा. जिसमें सभी वर्गों का आवंटन किया जाएगा. निम्न आय वर्ग के लिए 30 वर्ग मीटर के भूखंड होंगे. वहीं इसकी कीमत सिर्फ  7.5 लख रुपये होगी. वहीं मध्य और उच्च ए वर्ग के लिए 300 से 4000 वर्ग मीटर के प्लॉट मिल सकेंग. आपको बता दें इस योजना से करीब 40 हजार परिवारों को घर की सुविधा मिलेगी. साथ ही इसमें निवेश और रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे. रोजगार के अवसर कहा जा रहा है कि इस बड़े प्रोजेक्ट में गतिविधियां भी बढ़ेगी और लोगों को नौकरी के क्षेत्र में नए-नए अवसर मिलेंगे. इससे इलाके में व्यापार भी बढ़ेगा और बुनियादी ढांचा भी आवश्यकता अनुसार मजबूत होगा. इसे लेकर प्राधिकरण तेजी से कम कर रहा है. Tags: Local18, Yamuna AuthorityFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 17:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed