चित्रकूट में संत समागम का होगा आयोजन इन मुद्दों पर होगी चर्चा

चित्रकूट स्थित भरत मंदिर के महंत दिव्य जीवन दास ने जानकारी देते हुए बताया कि मोदी विचार मंच के द्वारा 31 अगस्त को साधु-संतों का समागम रखा गया है. जिसमें एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी और इसके बाद साधु-संतों की मोदी विचार मंच के पदाधिकारी के साथ बड़ी बैठक होगी. जिसमें चेतात्मक शक्ति को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया जाएगा.

चित्रकूट में संत समागम का होगा आयोजन इन मुद्दों पर होगी चर्चा
चित्रकूट. प्रभु श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट में आगामी 31 अगस्त को साधु-संतों का जमावड़ा लगने वाला है. इसमें देश के कोने-कोने से साधु-संत चित्रकूट पहुंचेंगे और यहां होने वाले संत समागम सम्मेलन में शामिल होंगे. इस आयोजित होने वाले सम्मेलन में सभी साधु-संतों को एक कर देश की रक्षा करने का संकल्प लिया जाएगा. 31 अगस्त को होगा संत समागम मेला बता दें कि चित्रकूट में 31 अगस्त को होने वाला साधु-संत सम्मेलन बहुत ही महत्वपूर्ण सम्मेलन है. इसमें देशभर से साधु-संत एकत्र होंगे और हिंदू संस्कृति व एकता को प्रकट करते हुए शोभायात्रा निकालेंगे. यह कार्यक्रम नरेंद्र मोदी विचार मंच द्वारा आयोजित किया जा रहा है. शोभायात्रा रामघाट भरत मंदिर से दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगी और इसमें हाथी, घोड़े, बग्गी और बैंड बाजा शामिल होंगे. इसका मुख्य उद्देश्य साधु-संतों को एकत्रित कर देश की रक्षा के लिए एकजुट करना है. इसमें देश के विभिन्न हिस्सों के साधु-संत और महंत हिस्सा लेंगे. राष्ट्रीय स्तर के साधु-संत भी होंगे शामिल चित्रकूट स्थित भरत मंदिर के महंत दिव्य जीवन दास ने जानकारी देते हुए बताया कि मोदी विचार मंच के द्वारा 31 अगस्त को साधु-संतों का समागम रखा गया है. जिसमें एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी और इसके बाद साधु-संतों की मोदी विचार मंच के पदाधिकारी के साथ बड़ी बैठक होगी. जिसमें उनके द्वारा चेतात्मक शक्ति को बढ़ावा देने के लिए जागरूक करने का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि इस आयोजन में देश के राष्ट्रीय स्तर के साधु-संत भी शामिल होंगे. 2004 में नरेन्द्र मोदी विचार मंच का हुआ है गठन सूरज ब्रम्हे ने जानकारी देते हुए बताया कि नरेंद्र मोदी विचार मंच का गठन 22 जून 2004 को राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य के मार्गदर्शन में किया गया है. इस संगठन में तीन करोड़ से भी ज्यादा पदाधिकारी काम कर रहे हैं. चित्रकूट में 31 अगस्त को साधु-संत समागम मेला आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जैसे बांग्लादेश और पाकिस्तान में हिन्दुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, वह स्थिति भारत में ना आने पाए, इसलिए सारे साधु-संतो का एक करने का उद्देश्य है. Tags: Chitrakoot News, Local18, Sadhu Sant, UP newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 18:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed