मंडलीय अस्पताल में 20 डॉक्टरों की होगी कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्ति ऐसे करें आवेदन
मंडलीय अस्पताल में 20 डॉक्टरों की होगी कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्ति ऐसे करें आवेदन
मंडलीय अस्पताल में 20 सीनियर रेजिडेंट्स डॉक्टरों की कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्ति की जाएगी. इनमें 12 सामान्य, पांच पिछड़ा, तीन एससी व एक ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित रहेंगे. 23 जुलाई को आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की इंटरव्यू के बाद नियुक्ति की जाएगी.
मुकेश पांडेय/मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में मरीजों की सुविधाओं को देखते हुए विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई जाएगी. शासन से हरी झंडी मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज की ओर से डॉक्टरों की भर्त्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. अलग-अलग डिपार्टमेंट के 20 विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति मंडलीय अस्पताल में की जाएगी. सभी डॉक्टर कॉन्ट्रैक्ट पर रखे जाएंगे. जौनपुर व चंदौली में मेडिकल कॉलेज शुरु होने के बाद कुछ डॉक्टरों ने इस्तीफा देकर वहीं पर जॉइन कर लिया है. ऐसे में मंडलीय अस्पताल में डॉक्टरों की कमी हो गई. कमी को पूर्ण करने के लिए 20 नए डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी.
मंडलीय अस्पताल में सविंदा पर छह इमरजेंसी मेडिसिन, तीन जनरल मेडिसिन, दो रेडियोलॉजिस्ट, एनेस्थिसिया, कम्युनिटी मेडिसिन, ईएनटी , फोरेंसिक मेडिसिन, फार्माकोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, टीवी चेस्ट, आप्थलमोलॉजी व पैथोलॉजी के लिए एक- एक पदों पर नियुक्ति होनी है. इनमें 12 जनरल, 5 ओबीसी व दो एससी के लिए पद निर्धारित है. एक पद ईडब्लूएस के लिए आरक्षित है. अभ्यर्थी समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र, अनुभव व आरक्षण प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार के लिए आ सकते हैं.
पद भरे जाने तक होगी नियुक्ति
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विश्वजीत दास के अनुसार खाली पदों के भरे जाने तक नियुक्ति प्रक्रिया चलती रहेगी. संविदा पर सभी की नियुक्ति की जाएगी. अभ्यर्थियों का पहला साक्षात्कार 23 जुलाई को होगा. वहीं, अन्य खाली पदों के लिए भरे जाने तक मंगलवार को साक्षात्कार दे सकेंगे. अभ्यर्थियों की आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. नियुक्ति के दौरान किसी पेंशन व बोनस का भी लाभ नहीं मिलेगा.
Tags: Local18, MedicalFIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 10:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed