इस शहर में दूषित पानी पीने से 200 बच्चे बीमार टंकी की सफाई के बाद बिगड़ी हालत

Greater Noida News: यूपी के ग्रेटर नोएडा में टंकी का पानी पीने से बच्चों महिलाओं समेत 200 लोग एक साथ बीमार पड़ गए. वहीं, सोसाइटी के लोगों का कहना है कि पानी की टंकी की सफाई के बाद ये घटना हुई है. जहां पानी पीने के बाद लोग बीमार पड़ रहे हैं.

इस शहर में दूषित पानी पीने से 200 बच्चे बीमार टंकी की सफाई के बाद बिगड़ी हालत
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इको विलेज सोसाइटी में दूषित पानी पीने से 200 से ज्यादा लोग बीमार हो गए है. जिसमें बच्चों समेत महिलाएं शामिल हैं. जिसमें सबसे ज्यादा बच्चों की संख्या है. बीमार बच्चों को आनन-पनन नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के इको विलेज-2 में 2 दिन पहले पानी की टंकी केमिकल डालकर सफाई की गई थी. बच्चों में शुरू हुआ उल्टी और लूज मोशन बता दें कि पानी के टंकी का दूषित पानी पीने से बच्चों को उल्टी और लूज मोशन के साथ ही पेट दर्द और बुखार की परेशानी होने लगी. इसके बाद परिजन परेशान होने लगे. देखते ही देखते एक के बाद एक 200 से ज्यादा बच्चे और महिलाएं बीमार पड़ने लगी, तो सोसाइटी के लोग लेकर अस्पताल पहुंचे जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. जानें सोसाइटी के लोगों ने क्या कहा वहीं, सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर सोसाइटी पहुंची. जहां बीमार पड़े बच्चों का सैंपल लिया. उनका कहना है कि सोसाइटी के पानी का सैंपल भी लिया जाएगा. हालांकि बच्चों की तबीयत किस वजह से बिगड़ी है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सकी है. वहीं, सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि 2 दिन पहले पानी की टंकी को साफ कराया गया था. फिर उसमें पानी भर गया. उसी के बाद पानी पीने से बच्चों की तबीयत खराब होने लगी. बाहर से मंगवाया जा रहा पीने का पानी सोसाइटी निवासी अब बाहर से पानी मंगवा कर पी रहे हैं. तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे डिलीवरी बॉय पानी लेकर आ रहा है. अभी सोसाइटी के लोग टंकी का पानी इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. Tags: Greater noida news, Local18, Water PollutionFIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 14:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed