प्राचीन मंदिरों के संरक्षण सरकार की प्राथमिकता जल्द ही देश का गौरव होगा बहाल: जी किशन रेड्डी
प्राचीन मंदिरों के संरक्षण सरकार की प्राथमिकता जल्द ही देश का गौरव होगा बहाल: जी किशन रेड्डी
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने बुधवार को कहा कि सरकार देश के प्रतिष्ठित एवं प्राचीन मंदिरों के संरक्षण एवं उनका गौरव बहाल करने के लिये लगातार काम कर रही है. काशी विश्वनाथ मंदिर, गुजरात में सोमनाथ, उज्जैन में महाकाल, उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर इसका उदाहरण हैं.
नई दिल्ली: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने बुधवार को कहा कि सरकार देश के प्रतिष्ठित एवं प्राचीन मंदिरों के संरक्षण एवं उनका गौरव बहाल करने के लिये लगातार काम कर रही है. काशी विश्वनाथ मंदिर, गुजरात में सोमनाथ, उज्जैन में महाकाल, उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर इसका उदाहरण हैं. किशन रेड्डी ने छठे अंतरराष्ट्रीय रामायण महोत्सव की शुरूआत करते हुए यह बात कही. इस महोत्सव का आयोजन भारतीय संस्कृति संबंध परिषद (आईसीसीआर) द्वारा किया गया है. इसमें इंडोनेशिया, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, फिजी, श्रीलंका सहित कुछ अन्य देशों का सांस्कृतिक दल हिस्सा ले रहा है.
इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश की सांस्कृतिक एवं प्राचीन धरोहर को बहाल करने के लिये ‘विकास के साथ विरासत’ की सोच के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा, ‘हम लगातार देश के प्रतिष्ठित एवं प्राचीन मंदिरों के संरक्षण एवं उनका गौरव बहाल करने पर लगातार काम काम कर रहे हैं.’ रेड्डी ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर, गुजरात में सोमनाथ, उज्जैन में महाकाल, उत्तराखंड में केदारनाथ, कश्मीर में अनेक मंदिरों को लेकर हुआ कार्य इस बात का प्रमाण है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने खड़गे को दी बधाई, कांग्रेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद भी जतायी
उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश के आध्यात्मिक स्थलों में सुविधाओं के विकास के लिये भी काम कर रही है. कार्यक्रम में आईसीसीआर के अध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि दुनिया के विभिन्न देशों में रामायण को लिखा गया और इसमें भगवान राम को प्रस्तुत किया गया है. उन्होंने बताया कि म्यांमा में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र की निदेशक के प्रयासों से वहां रामायण की पारंपरिक पांडुलिपि खोजी गई और इसे वहां की भाषा में प्रकाशित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Kashi Vishwanath, Somnath Temple, Ujjain mahakal mandirFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 22:32 IST