आतंकी उमर के जूते में दिखा ऐसा राज लाल किला ब्लास्ट केस में घूम गई जांच
Red Fort Blast Case: लाल किले के पास ब्लास्ट स्पॉट से बरामद की गई उमर मोहम्मद की i20 कार की ड्राइविंग सीट के नीचे एक जूता मिला है. जांच में इस जूते से एक मैटल जैसा विस्फोटक सब्सटेंस मिला है, जो धमाका करने में इस्तेमाल हुआ था.