Gujarat Polls: केजरीवाल का चुनाव से पहले बड़ा दांव कथीरिया सहित कई पाटीदार नेता आप में शामिल

Gujarat Polls: आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दांव खेला है. उनकी उपस्थिति में पाटीदार आरक्षण आंदोलन का हिस्सा रहे समुदाय के प्रमुख नेता अल्पेश कथीरिया आप में शामिल हो गए. कथीरिया के अलावा पीएएएस के सह-संयोजक धार्मिक मालवीय और संगठन के अन्य सदस्यों ने भी ‘आप’ का दामन थाम लिया.

Gujarat Polls: केजरीवाल का चुनाव से पहले बड़ा दांव कथीरिया सहित कई पाटीदार नेता आप में शामिल
हाइलाइट्सअरविंद केजरीवाल का गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दांवअल्पेश कथीरिया सहित कई पाटीदार नेता आम आदमी पार्टी में शामिलकथीरिया ने कहा- भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन के लिए हम सभी आगे आएं भावनगर. गुजरात में 2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन का हिस्सा रहे समुदाय के प्रमुख नेता अल्पेश कथीरिया रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए. गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. अल्पेश भावनगर जिले के गरियाधर कस्बे में आयोजित चुनावी रैली के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए. कथीरिया, पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के संयोजक हैं. इस समिति ने पाटीदार समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का दर्जा और सरकारी नौकरियों, शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण देने की मांग को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन किया था. कथीरिया के अलावा पीएएएस के सह-संयोजक धार्मिक मालवीय और संगठन के अन्य सदस्यों ने भी ‘आप’ का दामन थाम लिया. भ्रष्टाचार-मुक्त सुशासन के लिए संघर्ष करना है- कथीरिया आप पार्टी में शामिल होने के बाद कथीरिया ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘समाज के लिए, अपने गौरव के लिए, देश के लिए, बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार-मुक्त सुशासन के लिए इस संघर्ष में हम सभी को आगे आना होगा. आपके समर्थन की आवश्यकता है.’’ केजरीवाल ने की तारीफ इस मौके पर केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं कथीरिया और मालवीय का आम आदमी पार्टी में स्वागत करता हूं. दोनों युवा नेता हैं और भारत का भविष्य युवाओं के हाथ में है. वे जुझारू नेता हैं, जिन्होंने युवाओं के अधिकारों के लिए लंबी लड़ाई लड़ी और जेल गए.’’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: AAP, Arvind kejriwal, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : October 30, 2022, 18:46 IST