नई दिल्ली. भारत सरकार ने दुनिया के सबसे बड़े आईटी आउटेज से निपटने के बारे में एक एडवायजरी जारी की है. सरकार की सलाह में कहा गया है कि
– विंडोज को सेफ मोड पर या विंडोज रिकवरी इन्वायरमेंट पर बूट करें.
– C:\Windows\System32\drivers\CrowdStrike directory को नेविगेट करें.
– “C-00000291*.sys” Locate the file matching फाइल को खोजें और डिलीट करें.
– होस्ट को नॉर्मली बूट करें.
इसके साथ ही यूजर्स को क्राउड स्ट्राइक पोर्टल से ताजा अपडेट को चेक करने के लिए कहा गया है. साथ ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस पूरे संकट पर सरकार माइक्रोसॉफ्ट के संपर्क में है.
Tags: Ashwini vaishnav, Microsoft founder Bill GatesFIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 14:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed