Almora News: अल्मोड़ा में शुरू हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दे रहे खिलाड़ी

Almora News: फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. इसके अलावा विजेता टीम को 11000 रुपये और उपविजेता टीम को 5000 रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा.

Almora News: अल्मोड़ा में शुरू हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दे रहे खिलाड़ी
रिपोर्ट- रोहित भट्ट अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में स्थित एनटीडी मैदान में इन दिनों फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट का आयोजन साल 2018 से कराया जा रहा है. स्वर्गीय मोहनलाल वर्मा (पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, अल्मोड़ा) की याद में यह खेल प्रतियोगिता कराई जाती है. नशे के खिलाफ खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में हर साल की तरह इस बार भी 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. इसमें उत्तराखंड के कई जिलों से फुटबॉल टीम के खिलाड़ी यहां खेलने के लिए पहुंचते हैं. इस बार नैनीताल, पिथौरागढ़, रानीखेत, लोहाघाट, चंपावत समेत कई जिलों और शहरों के खिलाड़ी यहां इस टूर्नामेंट के लिए पहुंचे हैं. फुटबॉल टूर्नामेंट में हर दिन 3 मैच खेले जा रहे हैं. जो भी खिलाड़ी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करता है, उसे मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी से नवाजा जाता है. इसके अलावा टूर्नामेंट के समापन पर जिस खिलाड़ी ने सर्वाधिक गोल किए होते हैं, उसे गोल्डन बूट दिया जाता है. टूर्नामेंट में बेस्ट फॉरवर्ड, बेस्ट डिफेंस, बेस्ट गोलकीपर और इमर्जिंग प्लेयर के अलावा मैन ऑफ द सीरीज से भी खिलाड़ियों को नवाजा जाता है. इसमें विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की जाती है. इसके अलावा विजेता टीम को 11000 रुपये और उपविजेता टीम को 5000 रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया जाता है. फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजक सौरभ वर्मा ने बताया कि यह टूर्नामेंट साल 2018 से कराया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में विभिन्न जिलों से खिलाड़ी खेलने के लिए पहुंचते हैं. इसमें करीब 16 टीमें प्रतिभाग करती हैं. इस टूर्नामेंट को कराने का मकसद है कि युवा नशे से दूर रहें. वे ज्यादा से ज्यादा खेल मैदानों का रुख करें और कोई न कोई खेल में जरूर प्रतिभाग करें. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora News, Football newsFIRST PUBLISHED : August 09, 2022, 16:49 IST