एम्स-दिल्ली का सर्वर छठे दिन भी डाउन हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी में मांगे 200 करोड़ रुपये जानें क्या है वर्तमान स्थिति

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली से हैकर्स ने कथित तौर पर क्रिप्टोकरेंसी में करीब 200 करोड़ रुपये की मांग की है जिसका सर्वर लगातार छठे दिन खराब रहा. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सेंधमारी का बुधवार को सुबह पता चला था.

एम्स-दिल्ली का सर्वर छठे दिन भी डाउन हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी में मांगे 200 करोड़ रुपये जानें क्या है वर्तमान स्थिति
नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली से हैकर्स ने कथित तौर पर क्रिप्टोकरेंसी में करीब 200 करोड़ रुपये की मांग की है जिसका सर्वर लगातार छठे दिन खराब रहा. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सेंधमारी का बुधवार को सुबह पता चला था. आशंका जताई जा रही है कि सेंधमारी के कारण लगभग 3-4 करोड़ मरीजों का डेटा प्रभावित हो सकता है. सूत्रों ने कहा कि सर्वर डाउन होने के कारण आपातकालीन इकाई में रोगी देखभाल सेवाएं, बाह्य रोगी, भर्ती रोगी और प्रयोगशाला अनुभाग को कागजी रूप से प्रबंधित किया जा रहा है. भारतीय कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल (सर्ट-इन), दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के प्रतिनिधि रैंसमवेयर हमले की जांच कर रहे हैं. रैंसमवेयर से किया गया हैक रैंसमवेयर हमले के कारण कंप्यूटर तक पहुंच बाधित हो जाती है और पहुंच देने के लिए हैकर धन की मांग करते हैं. दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस ( आईएफएसओ) इकाई द्वारा 25 नवंबर को जबरन वसूली और साइबर आतंकवाद का मामला दर्ज किया गया था. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसियों की सिफारिशों पर अस्पताल में कंप्यूटर पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. एम्स के सर्वर में पूर्व प्रधानमंत्रियों, मंत्रियों, नौकरशाहों और न्यायाधीशों समेत कई अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों (वीआईपी) का डेटा स्टोर है. एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी में कथित तौर पर करीब 200 करोड़ रुपये की मांग की है.’’ ये भी पढ़ें- ‘अमर’ हो गया अनमोल : भोपाल में पहली बार एक साथ बने तीन ग्रीन कॉरिडोर, 23 साल के युवा ने दी 5 लोगों को नई जिंदगी आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर अरविंद केजरीवाल ने जनता का विश्वास खो दिया, भाजपा के प्रति लोगों में उत्साह: शिवराज सिंह Delhi News: राजधानी में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट पर HC सख्त, कहा- कार्रवाई करे दिल्ली पुलिस श्रद्धा वालकर मर्डर: आरोपी आफताब पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर तलवार से हमला सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार को बड़ी राहत, NGT के 50 करोड़ के जुर्माने के आदेश पर लगाई रोक Exclusive: श्रद्धा के 'कातिल' आफताब पूनावाला का कितने घंटे चलेगा नार्को टेस्ट? डॉक्टर ने बताया पूरा प्रोसेस UP By Election: रामपुर की सियासत में नकवी लगा रहे 'खिचड़ी पंचायत', जानें इसके मायने  DU PG Admission 2022: डीयू के पीजी कोर्सेज में चाहिए एडमिशन, तो यहां देख लें पूरा शेड्यूल दिल्‍ली: इंडियन पब्लिक स्‍कूल में बम की धमकी निकली गलत, पुलिस ने आनन-फानन में खाली कराया स्‍कूल DU Admission 2022: डीयू कल जारी करेगा NCWEB की 5वीं लिस्ट, इस तारीख तक भरनी होगी फीस Trilokpuri Murder: बहू पर गलत निगाह रखता था, बेटे ने चाकू मारा... पति के 22 टुकड़े करने की आरोपी महिला का कबूलनामा Trilokpuri Murder: रात भर लाश से बहने दिया खून, फिर अगले दिन किए टुकड़े... जानें त्रिलोकपुरी मर्डर केस से जुड़ी 5 बड़ी बातें राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर ई-हॉस्पिटल एप्लीकेशन सर्वर हुआ बहाल इस बीच, एनआईसी ई-हॉस्पिटल डेटाबेस और ई-हॉस्पिटल के लिए एप्लीकेशन सर्वर बहाल कर दिए गए हैं. एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) की टीम एम्स में स्थित अन्य ई-हॉस्पिटल सर्वर से ‘इन्फेक्शन’ को स्कैन और साफ कर रही है, जो अस्पताल सेवाओं के वितरण के लिए आवश्यक हैं. ई-हॉस्पिटल सेवाओं को बहाल करने के लिए व्यवस्थित किए गए चार सर्वर को स्कैन करके डेटाबेस और एप्लीकेशन के लिए तैयार किया गया है. नेटवर्क बहाल करने का काम चल रहा है उन्होंने कहा कि एम्स के नेटवर्क को वायरस मुक्त करने का काम चल रहा है. सर्वर और कंप्यूटर के लिए एंटी-वायरस समाधान व्यवस्थित किए गए हैं. यह 5,000 में से लगभग 1,200 कंप्यूटर पर स्थापित किया गया है. सूत्र ने कहा कि 50 में से 20 सर्वर को स्कैन किया जा चुका है और यह गतिविधि लगातार की जा रही है. चार से पांच दिन लग सकते हैं सूत्र ने कहा, ‘‘नेटवर्क को ठीक करने का काम पांच और दिनों तक जारी रहने की संभावना है. इसके बाद, ई-अस्पताल सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जा सकता है. आपातकालीन, बाह्य रोगी, भर्ती रोगी, प्रयोगशाला जैसी सेवाओं सहित रोगी देखभाल सेवाओं का काम हाथ से किया जा रहा है.’’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Aiims delhi, Delhi-NCR News, Hackers, Home ministryFIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 19:53 IST