क्यों साइंस कहती है सांप को दूध मत पिलाओ इससे पड़ जाएंगे उसको लेने के देने
क्यों साइंस कहती है सांप को दूध मत पिलाओ इससे पड़ जाएंगे उसको लेने के देने
साइंस और एक्सपर्ट्स का मानना है कि सांप को दूध कभी पिलाना ही नहीं चाहिए. ये गलत काम ही नहीं होगा बल्कि ऐसा करके आप सांप की जान से खेलेंगे. सांप पानी तो खुशी-खुशी पी सकता है लेकिन कभी दूध पीना नहीं चाहता. क्या है उसकी वजह.
हाइलाइट्स नागपंचमी में सांप को दूध पिलाने की परंपरा लेकिन साइंस क्या कहती है सांप हकीकत में दूध पसंद नहीं करते, हां पानी जरूर पीना पसंद करते हैं साइंस के हिसाब से दूध सांप के लिहाज से फायदेमंद नहीं है
नागपंचमी में हमारे यहां सांप को दूध पिलाने की परंपरा है. किसी को खराब मानते हैं कि सांप को दूध नहीं पिलाना चाहिए. कहने का मतलब ये कि हमारे यहां ये माना जाता रहा है कि सांप को दूध पीना बहुत पसंद है. जब वो दूध पीता है तो उसका जहर भी उतना ही बढ़ जाता है. हकीकत एकदम अलग है. साइंस कहती है कि सांप को दूध कभी मत पिलाइए, क्योंकि अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो गलत करते हैं. गलत इसीलिए क्योंकि दूध सांप के लिए खतरनाक होता है. उसको मुश्किल में डाल देता है.
वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट और साइंस कई कारणों से सांपों को दूध नहीं पिलाने की सलाह देती है. सांप मांसाहारी होते हैं. अपने मन से वो दूध छूते भी नहीं. दूध से दूर ही भागते हैं. प्यासे होने पर पानी जरूर पीना पसंद करते हैं. हालांकि अगर उन्हें खासी प्यास लगी हो और पानी नहीं मिल रहा हो तो मजबूरी में वो दूध जरूर पी सकते हैं लेकिन ये उनको भारी पड़ जाएगी.
दरअसल सांप का पाचन तंत्र दूध जैसे डेयरी उत्पादों को पचाने के अनुकूल नहीं होता. सांप आमतौर पर कीड़े-मकौडो़ं, कृमि, फतंगों, मेंढकों, पक्षियों और अन्य छोटे जानवरों को खाते हैं.
क्यों दूध सांप के लिए नुकसानदायक
यदि प्यासे सांप को दूध दिया जाए, तो वह प्यास की वजह से इसे पी सकता है लेकिन ये क्यों नुकसान देगा, ये आप जान ही चुके हैं. प्यास लगने पर सांप चाय या कोला सहित लगभग कुछ भी पी लेते हैं. सांप को दूध पिलाना साइंस अच्छी बात नहीं मानती. वैसे साइंस और एक्सपर्ट का ये भी कहना है कि खुद सांप कभी दूध पीना पसंद नहीं करता. जब भी वो दूध पीता है तो मुश्किल में पड़ जाता है.
सांप को दूध पिलाना एक मिथक ही है
सांपों को दूध पिलाना एक व्यापक मिथक है जो एशिया से लेकर अमेरिका तक है, दरअसल जहां जहां गाय पाली जाती थीं, वहां चारा भी रखा जाता था, वहीं आसपास खलिहान भी होते थे. ऐसी जगहों पर सांप जरूर पाए जाते थे. ऐसे में लोगों को लगा कि ये सांप गायों का दूध पीने आते हैं जबकि वास्तव में वो चारा और खलिहाने में रहने वाले चूहों को खाने आते हैं.
दूध पीने से जान के लाले पड़ जाते हैं
शोध और विशेषज्ञों की राय इस बात की पुष्टि करती है कि सांपों को दूध पसंद नहीं है. ये सोचना कि दूध सांप के जहर में बढ़ाता है, वो भी गलत है. हालांकि हिंदू धर्मग्रंथों में सांप को दूध पिलाने की तुलना “राक्षसों को अमृत पिलाने” से की गई है. सांपों को दूध पिलाना एक निराधार मिथक है जिसका विज्ञान में कोई आधार नहीं है.
वास्तव में अगर सांप ने दूध पी लिया तो उसका पेट खराब हो जाएगा और कई बार उसकी जान के लाले तक पड़ जाते हैं. सांप को जिंदा रहने के लिए पानी पीना जरूरी है. हालांकि वो कई दिनों तक बगैर पानी के रह सकते हैं.
रोज कितना पानी पीता है सांप
वैसे एक सांप दिन में कितना पानी पीता है, इसे लेकर कोई आंकड़ा या तथ्य मौजूद नहीं है लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि उन्हें पीने के लिए ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती. सांप बगैर पानी के एक हफ्ते तक भी रह सकते हैं. जंगल में पाए जाने वाले सांपों में बिना पानी पिए लंबे समय तक जीवित रहने की आदत होती है. वैसे सांपों को रोज ताजा पानी मिलना चाहिए.
समुद्र रहने वाला सांप कैसे पानी पीता है
समुद्र में रहने वाले सांपों को भी पानी पीने की जरूरत होती है. वो बेशक खारे पानी में रहते हैं लेकिन समुद्री जल को नहीं पीते इसके लिए वो समुद्र के किनारे इकट्ठा होने वाले वर्षा जल पर निर्भर रहते हैं. उन्हें मीठे पानी की ही जरूरत होती है. पानी के साँपों को अपनी श्वसन प्रणाली और जलयोजन की जरूरतों को पूरा करने के लिए 30-60% की आर्द्रता सीमा की आवश्यकता होती है.
क्या उन्हें नहाना पसंद है
अधिकांश सांप गर्म पानी में भीगने का आनंद लेते हैं, ठंडे पानी से आमतौर पर दूर भागते हैं. सांपों की कुछ प्रजातियां सुकून या राहत पाने के लिए बार-बार भीगती हैं. इसी को सांप के स्नान के तौर पर देखा जा सकता है.
जिस तरह इंसान नहाए बगैर नहीं रह सकता. क्या सांप भी बगैर नहाए नहीं रह सकते या फिर वो पानी से दूर भागते हैं. जहां पानी होता है क्या वहां सांप नहीं आते. इसका जवाब ये है कि सांप भी अगर नहीं आता तो बेचैन हो जाता है. उसे लिए भी नहाना बहुत जरूरी है. सांप कैसे नहाता है. कैसे सर्प स्नान होता है. ये जानना किसी दिलचस्पी से कम नहीं.
सांप समय-समय पर अपने पानी के कटोरे में भीग सकते हैं. हालांकि सांप उस तरह नहीं नहाते जैसे हम और आप. वह बस किसी गीले स्थान पर जाकर उसमें लोट लगाते हुए खुद को नहला लेता है. अलबत्ता पानी उसके लिए बहुत जरूरी होता है.
वैसे अगर सांप नहाने का इच्छुक होता है तो पालतु सांपों के लिए लोग कटोरे में पानी भर लेते और सांप उसमें घुस जाता है. सांपों की कुछ प्रजातियां स्नान का आनंद लेती हैं. घंटों तक वहां डूबी रह सकती हैं, लेकिन साँपों की बहुत सी प्रजातियाँ ऐसी भी हैं जो स्नान की सराहना नहीं करती हैं. कैद में रखे गए सांप समय-समय पर अपने पानी के कटोरे में भीग सकते हैं.
Tags: Cobra snake, Snake fight, Snake VenomFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 08:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed