मौसम अपडेट: बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर अगले 24 घंटे के दौरान इन राज्यों में होगी भारी बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 14 से 16 सितंबर तक उत्तर पश्चिम भारत और उत्तराखंड में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. अगले पांच दिनों के दौरान, दक्षिण गुजरात, उत्तरी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में तीव्र वर्षा जारी रहने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया की वजह से पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार में बारिश होगी.

मौसम अपडेट: बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर अगले 24 घंटे के दौरान इन राज्यों में होगी भारी बारिश
हाइलाइट्सIMD के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में 14 से 16 सितंबर तक होगी बारिश दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमानओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में...व्यापक वर्षा का अलर्ट नई दिल्लीः भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 14 से 16 सितंबर तक उत्तर-पश्चिम भारत और उत्तराखंड में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. अगले पांच दिनों के दौरान, दक्षिण गुजरात, उत्तरी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में तीव्र वर्षा जारी रहने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया की वजह से पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार में बारिश होगी. ओडिशा के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र और कमजोर होकर दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आसपास की ओर बढ़ते हुए निम्न दबाव के क्षेत्र में बदल गया. इस मौसमी सिस्टम के अगले 48 घंटे के दौरान उत्तर-पश्चिम की ओर पूरे मध्य प्रदेश में बढ़ने का अनुमान है. अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, कोंकण और गोवा में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. उत्तराखंड, दक्षिणपूर्व उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है. वहीं, राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में 16 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Weather Alert, Weather Report, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 07:15 IST