गोरखपुर में तैरते हुए लीजिए गरमा-गरम खाने का आनंद 300 रुपये में अनलिमिटेड फूड

Floating Restaurant in Gorakhpur: गोरखपुर के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में जाने के बाद नॉर्थ इंडियन डिश का मजा मिलेगा. इसमें एंट्री के लिए 300 का कूपन लेना पड़ेगा जिसमें 270 रुपए का अनलिमिटेड खाना मिलेगा. इसे अब पूर्वी उत्तर प्रदेश का मरीन ड्राइव कहा जा रहा है.

गोरखपुर में तैरते हुए लीजिए गरमा-गरम खाने का आनंद 300 रुपये में अनलिमिटेड फूड
गोरखपुर /रजत भट्ट: गोरखपुर के प्रसिद्ध रामगढ़ ताल को अब एक नया और रोमांचक आकर्षण मिलने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही उत्तर प्रदेश के पहले फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन करेंगे, जो इस क्षेत्र के पर्यटन को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा. इस अनोखे रेस्टोरेंट में पर्यटक ताल की शांत लहरों पर तैरते हुए भोजन का आनंद ले सकेंगे, जो यहां आने वाले लोगों के लिए एक विशेष अनुभव साबित होगा. रामगढ़ ताल का विकास गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) के तहत तेजी से हो रहा है, और इसे अब पूर्वी उत्तर प्रदेश का मरीन ड्राइव कहा जा रहा है. पहले से ही यहां क्रूज की सुविधा उपलब्ध थी, और अब फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के जुड़ने से यह क्षेत्र और भी खास बन गया है. GDA के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन सिंह ने बताया कि पिछले 7 वर्षों में योगी सरकार ने ताल के विकास में अहम भूमिका निभाई है, जिससे यह क्षेत्र राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक बन गया है. फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की खासियत 9600 वर्गफुट में फैला यह तीन मंजिला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट अपने आकर्षक इंटीरियर के साथ पर्यटकों को लुभा रहा है. इसमें एक समय में 100 से 150 मेहमानों के बैठने की क्षमता है. रेस्टोरेंट का संचालन “फ्लोट” नामक कंपनी द्वारा किया जा रहा है. इसके ग्राउंड फ्लोर पर शाकाहारी व्यंजनों का फूड कोर्ट है, जबकि पहले फ्लोर पर संगीत के साथ पार्टी की व्यवस्था की गई है. दूसरी मंजिल पर ओपन रूफटॉप है, जहां से आप ताल के सुंदर नजारों का आनंद लेते हुए भोजन कर सकते हैं. मगरमच्छ ने दबोचा हाथ, तो मुन्ना भी नहीं था कम, 15 मिनट तक लड़ता रहा जंग, फिर ऐसे बची जान 10 करोड़ की लागत से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण 17 अगस्त 2022 को शुरू हुआ था, और इसे पूरा करने में लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत आई है. यह रेस्टोरेंट इंडियन रजिस्ट्रार ऑफ शिपिंग के मानकों के अनुसार बनाया गया है. GDA को इस प्रोजेक्ट से हर महीने लगभग साढ़े चार लाख रुपये का राजस्व मिलेगा, और इसका संचालन 15 साल के करार के तहत किया जाएगा. जंग में शेर, तो सुंदरता में फेल हैं मॉडल्स! इस यूएस आर्मी कैप्टन का यूपी से है गहरा नाता मिलता है अनलिमिटेड खाना यहां प्रवेश के लिए 300 रुपये का कूपन लेना होगा, जिसमें से 270 रुपये का अनलिमिटेड खाना उपलब्ध होगा. रेस्टोरेंट में नॉर्थ इंडियन डिशेज़ का आनंद लिया जा सकता है, जिसमें 90 रुपये का डोसा, 200 रुपये की स्पेशल थाली और अन्य कई तरह की वैरायटी शामिल हैं. यहां की वेज वैरायटी के विशेष आइटम मास्टर शेफ द्वारा तैयार किए जाते हैं, जो पर्यटकों के लिए एक विशेष अनुभव होगा. साथ ही, रूफटॉप पर बैठकर रामगढ़ ताल का मनमोहक दृश्य देखते हुए भोजन का आनंद लेना पर्यटकों के लिए एक यादगार अनुभव बनेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ के फैसले पर संत आए साथ, बोले- खान-पान की दुकानों पर तत्काल लागू हो ये नियम Tags: Gorakhpur news, Local18FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 12:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed