सरकार की इस योजना से महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर लाभ के लिए फटाफट करें आवेदन

Fish Farming: यूपी में सघन मत्स्य पालन योजना के तहत सरकार महिलाओं को लाभ दे रही है. इस योजना के तहत महिलओं सरकार की तरफ से 60% का अनुदान दिया जाएगा. साथ ही तालाब में एयरेशन सिस्टम स्थापित किया जाएगा. इससे मछलियों का बेहतर उत्पादन होगा.

सरकार की इस योजना से महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर लाभ के लिए फटाफट करें आवेदन
रायबरेली: यूपी सरकार द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं मत्स्य पालन के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक नई योजना शुरू की है. इस योजना के तहत महिला मत्स्य पालकों को मछली पालन के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा. साथ ही उन्हें राज्य सरकार द्वारा मछली पालन का काम शुरू करने के लिए अनुदान भी दिया जाएगा. जिसके लिए यूपी मत्स्य विभाग द्वारा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रारंभ कर दिए गए हैं. जानें योजना के बारे में यूपी मत्स्य विभाग द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई इस नवीन योजना के बारे में जानकारी देते हुए मत्स्य विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रायबरेली इरफानुल्लाह खान ने बताया महिला मत्स्य पालकों के लिए मत्स्य विभाग द्वारा ‘सघन मत्स्य पालन’ योजना शुरू की गई है. जिसके तहत एयरेशन सिस्टम की स्थापना की जाएगी.इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को ही मिलेगा. जानें किसे मिलेगा योजना का लाभ इस योजना के तहत मत्स्य बीज हैचरी स्वामी, निजी तालाब एवं पट्टे के तालाब पर मत्स्य पालन करने वाली महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा. साथ ही आवेदन से पूर्व ध्यान देना होगा कि तालाब की पट्टा अवधि कम से कम 5 साल हो एवं 0.5 हेक्टेयर के तालाब पर एक एयरेटर एवं 1.0 हेक्टेयर अथवा उससे बड़े तालाब पर अधिकतम 2 एयरेटर सिस्टम स्थापित किए जाएंगे. वर्तमान समय 4 से 5 टन प्रति हेक्टेयर मत्स्य उत्पादन करने वाली मत्स्य पालक महिलाओं को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी. इस वेबसाइट पर करें आवेदन लोकल 18 से बात करते हुए इरफानुल्ला खान ने बताया कि जो भी महिलाएं इस योजना के तहत लाभ लेना चाहती हैं. वह मत्स्य विभाग की वेबसाइट https://fisheries.up.gov.in पर जाकर अपने जरूरी कागजात खसरा- खतौनी ,आधार कार्ड ,फोटो बैंक पासबुक की छाया प्रति, तालाब के पट्टे की छाया प्रति के साथ 19 अगस्त तक आवेदन कर सकती हैं. इसके उपरांत विभाग द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा. जानें कितना मिलेगा लाभ सघन मत्स्य पालन योजना के तहत सामान्य एवं पिछड़े वर्ग की महिलाओं को कुल लागत का 50% एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को 60% का राज्य सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा. साथ ही तालाब पर एयरेटर सिस्टम स्थापित होने से तालाब में प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन बनी रहेगी, जिससे मछलियों का बेहतर उत्पादन होगा. Tags: Agriculture, Local18, Raebareli NewsFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 15:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed