अलर्ट पर यूपी का ये शहर NDRF की 11 टीमें तैनात आफत से पहले पसरा सन्नाटा!

एनडीआरएफ के डीआईजी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि जरूरत के हिसाब से बाढ़ के वक्त हम टीम भी बढ़ा सकते है.फिलहाल वाराणसी, गोरखपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती सहित अन्य जगहों पर एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है.

अलर्ट पर यूपी का ये शहर NDRF की 11 टीमें तैनात आफत से पहले पसरा सन्नाटा!
वाराणसी: यूपी बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में मानसून की दस्तक के बाद नदी नाले उफान पर हैं. वाराणसी समेत यूपी के तमाम जिलों में संभावित बाढ़ से निपटने के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई है. एनडीआरएफ की 11 टीमें इसके लिए पूरी तरह तैयार है. एनडीआरएफ ने प्री पोजिशनिंग कर अलग-अलग जगहों पर टीमों को तैनात कर दिया है. वाराणसी में स्थित एनडीआरएफ के 11 वीं बटालियन के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी टीम यूपी के 42 जिलों में राहत बचाव कार्य करती हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार के निर्देश पर विदेशों में भी राहत बचाओ कार्य भी कर चुकी है.उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने वाराणसी सहित यूपी के सभी 42 जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर चुकी है. इमरजेंसी के लिए वॉटर एम्बुलेंस तैयार उन क्षेत्रों में बाढ़ आने के साथी एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू मोटर बोट के साथ लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय,ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य उपकरणों के साथ वहां तैनात रहेगी. इसके अलावा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी इमरजेंसी के लिए वॉटर एम्बुलेंस की तैनाती भी पैरा मेडिकल टीम के साथ कि जाएगी. इन जगहों पर एनडीआरएफ की तैनाती एनडीआरएफ के डीआईजी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि इसके जरूरत के हिसाब से बाढ़ के वक्त हम टीम भी बढ़ा सकते है.फिलहाल वाराणसी, गोरखपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती सहित अन्य जगहों पर एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है.बता दें कि वाराणसी सहित इन सभी जगहों पर बाढ़ की भयावह तस्वीर देखने को मिलती है. Tags: Local18, NDRF Team, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 10:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed