1 नंबर की नौकरी दिलवाएंगे गूगल के फ्री कोर्स विदेश जाने तक का मिलेगा मौका

Google Free Courses Online: गूगल ने कई तरह के फ्री ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं. इन्हें पूरा करने पर सर्टिफिकेट भी मिलता है. गूगल फ्री कोर्स विद सर्टिफिकेट में स्किल बेस्ड नॉलेज पर फोकस किया जाता है. इसकी जानकारी रिज्यूमे में भी दी जा सकती है. गूगल के इंटरव्यू कोर्स भी काफी फायदेमंद साबित हो रहे हैं.

1 नंबर की नौकरी दिलवाएंगे गूगल के फ्री कोर्स विदेश जाने तक का मिलेगा मौका
नई दिल्ली (Google Free Courses Online). गूगल के बिना जिंदगी की कल्पना करना भी मुश्किल है. कुछ भी सर्च करना हो, कहीं आना-जाना हो, पुराने दौर की यादें देखनी हों, किसी भी साल का कोई डेटा चाहिए हो, गूगल पर सब कुछ एक क्लिक पर अवेलेबल है. अब गूगल फ्री कोर्स में एनरोल करके आप अपने करियर को भी नई दिशा दे सकते हैं (Google Free Course). इनसे आपको इंटरव्यू क्रैक करने में भी मदद मिल सकती है. गूगल फ्री कोर्स पूरा करने पर सर्टिफिकेट मिलता है. गूगल में कई स्किल बेस्ड कोर्स हैं. इनसे करियर में आगे बढ़ने में मदद मिलती है. गूगल के सभी मुफ्त कोर्स ऑनलाइन मोड में हैं. गूगल फ्री कोर्स विद सर्टिफिकेट की पूरी लिस्ट चेक करने के लिए आप इस लिंक को अपने ब्राउजर में कॉपी-पेस्ट कर सकते हैं- https://grow.google/intl/en_in/certificates/ . बता दें कि ये कोर्स पूरी तरह से निशुल्क हैं यानी इनके लिए आपको 1 भी रुपया नहीं देना होगा. गूगल फ्री कोर्स से मिलेगी लाखों की नौकरी गूगल अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए ऑनलाइन वर्कशॉप, सेमिनार, इवेंट और ऑनलाइन फ्री कोर्स करवाता है. इन कोर्सेस से हाई डिमांड जॉब्स हासिल करने में मदद मिलती है. अगर आप नई नौकरी ढूंढ रहे हैं या पहली नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो ये कोर्स आपके काम आ सकते हैं. इन्हें मार्केटिंग स्ट्रैटेजी एंड एआई गूगल के मार्केटिंग एक्सपर्ट ने डिजाइन किया है. ये कोर्स 1 घंटे की टाइम लिमिट के हैं. यह भी पढ़ें- गूगल फ्री में बना देगा करियर, फीस में नहीं लगेगा 1 भी रुपया फ्री कोर्स के लिए बुकमार्क करें वेबसाइट गूगल फ्री ऑनलाइन कोर्स 03 सितंबर, 2024 से शुरू हो रहे हैं. इच्छुक उम्मीदवार गूगल के ऑफिशियल लिंक https://grow.google/intl/en_in/certificates/ पर जा कर अलग-अलग कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सर्टिफिकेट के लिए अपने पूरे नाम से रजिस्ट्रेशन करें. टेलिंग स्टोरी विद डेटा विजुअलाइजेशन (Telling Stories with Data Visualization) टेलिंग स्टोरी विद डेटा विजुअलाइजेशन कोर्स 45 मिनट की ड्यूरेशन का है. इसे ऑनलाइन मोड में पूरा कर सकते हैं. इसमें डेटा विजुअलाइजेशन बनाने के अलग-अलग तरीकों की जानकारी मिती है. इस कोर्स में सही विजुअलाइजेशन का चयन करना भी सिखाया जाएगा. यह कोर्स उन स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है, जो स्कूल, कॉलेज या ऑफिस में अक्सर प्रेजेंटेशन देते हैं. इससे प्रेजेंटेशन को बेहतर करने में मदद मिलेगी. यह भी पढ़ें- 12वीं पास गूगल में नौकरी कर सकते हैं? करोड़ों में चाहिए सैलरी तो नोट करें Tips सोशल मीडिया स्ट्रैटेजी (Social Media Strategy) टेक्निकल युग में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बेहतर ढंग से ऑपरेट करने के लिए सोशल मीडिया टीम की जरूरत होती है. सोशल मीडिया स्ट्रैटेजी कोर्स उन प्रोफेशनल्स के लिए ज्यादा बेनेफिशियल हैं, जो इस क्षेत्र में काम करते हैं. इस कोर्स में ग्राहकों/ ऑडियंस तक पहुंचने की कई टेक्नीक्स बताई जाएंगी. साथ ही एक आसान सोशल मीडिया स्ट्रैटेजी और सोशल मीडिया पोस्ट क्रिएट करने के लिए ऐसे टूल्स भी बताए जाएंगे, जिनसे आपको समय बचाने में मदद मिलेगी. बिल्ड अ सीवी एंड राइट अ कवर लेटर (Build a CV and Write a Cover Letter) कहीं पर भी जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास एक बढ़िया सीवी और कवर लेटर होना चाहिए. हालांकि कई लोगों के लिए यह बहुत मुश्किल काम है. गूगल फ्री कोर्स विद सर्टिफिकेट से आप सीवी और कवर लेटर बनाना सीख सकते हैं. यह कोर्स एक घंटे की ड्यूरेशन का है. इसमें रिज्यूमे और कवर लेटर राइटिंग के साथ ही ऐसे टूल्स के बारे में भी बताया जाएगा, जिनसे आप आसानी से बढ़िया नौकरी ढूंढ सकते हैं. यह भी पढ़ें- गूगल की टॉप एंट्री लेवल जॉब्स, फ्रेशर्स के लिए हैं बेस्ट, बस चाहिए यह डिग्री Tags: Crash Course, Google, Online education, Online StudyFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 15:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed