गर्ल्स हॉस्टल और PG में रहने वाली लड़कियों सावधान! बाथरूम-बेडरूम में कैमरे
गर्ल्स हॉस्टल और PG में रहने वाली लड़कियों सावधान! बाथरूम-बेडरूम में कैमरे
Spy Camera in Rental Room: दिल्ली-एनसीआर में लाखों लड़कियां पीजी और गर्ल्स हॉस्टल में किराये के मकान में रह रही हैं. दिल्ली में एक ऐसी घटना घटी है, जिससे किराये के मकान में रहने वाली लड़कियों के होश उड़ जाएंगे. पढ़ें यह रिपोर्ट.
Spy Camera in Rental Room. देश की राजधानी दिल्ली धीरे-घीरे क्राइम की राजधानी बनती जा रही है. आम आदमी यहां कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है. खासकर लड़कियों को घर से बाहर निकलने पर चेन स्रेचिंग और लूट होने का डर सताता है तो घर पहुंचने पर जानने वाले ही इज्जत के साथ खिलवाड़ शुरू कर देते हैं. दिल्ली के शकरपुर में एक ऐसी ही घटी है, जिसको सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. एक यूपीएससी की छात्रा के साथ उसके अपने जानने वाले ही बड़ा कांड कर दिए.
आपको बता दें कि छात्रा के साथ किसी और ने नहीं मकान मालिक का बेटा ही कांड कर दिया. लड़की ने विश्वास किया और उसने विश्वास को तार-तार कर दिया. दरअसल, पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में नेहा (बदला हुआ नाम) किराये के मकान में रहकर यूपीएससी की तैयारी करती है. एक दिन व्हाट्सऐप लॉगइन अपने लैपटॉप में कर रही थी तो उसे पता चला कि किसी दूसरे के मोबाइल में या लैपटॉप में उसका व्हाट्सऐप लॉगइन पहले से ही है. लड़की ने इस बात की जानकारी अपने दोस्त को दी. लड़की को उसके दोस्त ने बताया कि उसका व्हाट्सऐप किसी दूसरे के डिवाइस में लॉगइन है.
यूनुस ने बाइडेन के बाद क्लिंटन से भी की दिल्लगी, ड्रैगन को लगा डंक, भारत भी बजाएगा डमरू, जानें एक्सपर्ट्स की राय
स्पाई कैमरा से मचा हड़कंप
काफी देर तक लैपटॉप पर लॉगइन नहीं हुआ तो कुछ शंका होने लगा. इसके बाद पीड़िता ने कमरे और बाथरूम की तलाशी ली तो कैमरा मिला. पीड़ित लड़की तुरंत थाने पहुंच कर इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की. दिल्ली पुलिस भी तुरंत लड़की के साथ उसके उसके कमरे में पहुंच गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू किया तो पता चला कि मकान मालिक का बेटा बाथरूम और बेडरूम में स्पाई कैमरा लगा रखा है.
मोबाइल में देखता था वीडियो
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता जब भी घर जाती थी तो रूम की चाबी मकान मालिक के बेटे करण को दे देती थी. करण इसी का फायदा उठा कर बेडरूम और बाथरूम में स्पाई कैमरा लगा दिया. लड़का युवती के व्हाट्सऐप को अपने लैपटॉप में लॉगइन कर उसकी चैट पर निगरानी रखने के साथ-साथ रुम और बाथरूम का वीडियो भी देखने लगा.
लड़की से चाबी लेकर रूम में स्पाई कैमरा लगा दिया
पुलिस के मुताबिक, ‘करण से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि युवती तीन माह के लिए गांव गई थी तो उसका चाबी लेकर रूम में स्पाई कैमरा लगा दिया. आरोपी ने बताया कि इंस्टॉल किए गए कैमरे ऑनलाइन ऑपरेट नहीं होते थे. लड़की से समय-समय पर रूम में काम कराने के बहाने चाबी लेता था और फिर उससे मेमोरी कॉर्ड निकाल कर अपने लैपटॉप और मोबाइल में वीडियो ट्रांसफर कर लेता था. आरोपी लड़के ने बताया कि उसने युवती का व्हाट्सऐप अकाउंट अपने लैपटॉप में लॉगइन कर लिया था.’
पुलिस ने किया गिरफ्तार
लड़के को गिरफ्तार के भेज दिया है. बीएनएस और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. लड़की इतनी डरी है कि रूम खाली कर दोस्त के यहां रहने चली गई है. इसलिए अगर आप पीजी या गर्ल्स हॉस्टल में रहते हैं या रेंट पर रहते हैं कमरे का चाबी किसी को न दें. अगर दें भी तो अपने सामने दें.
Tags: Cyber Crime, Delhi news, Delhi police, Hidden cameraFIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 18:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed