देश का सबसे भरोसेमंद बिल्डर गुरुग्राम में शुरू किया लग्जरी अपार्टमेंट

गोदरेज प्रोपर्टी ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह गुरुग्राम में 5500 करोड़ की लागत से एक लग्जरी प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है.

देश का सबसे भरोसेमंद बिल्डर गुरुग्राम में शुरू किया लग्जरी अपार्टमेंट
देश में रियल एस्टेट सेक्टर की स्थिति खराब है. आमलोगों का अब बड़े-बड़े बिल्डरों से भी भरोसा उठ गया है. कुछ चुनिंदा बिल्डर ही हैं जिनकी स्थिति ठीक है. ऐसा ही एक बिल्डर है गोदरेज प्रोपर्टी. लेकिन, यह भी अब विवादों में घिर गया है. गोदरेज प्रॉपर्टीज के खिलाफ दर्ज मामले में जांच एजेंसी ईडी की इंट्री हुई है. जांच एजेंसी ईडी ने गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड नाम की कंपनी और उससे जुड़े निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ये मामला हाउसिंग प्रोजेक्ट से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग का है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में दर्ज मामले को ईडी ने टेकओवर किया है. सूत्रों के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में मामला दर्ज किया गया है. इसी साल जुलाई महीने में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में ओरिस (orris) इंफ्रास्ट्रक्चर नाम की कंपनी द्वारा एक मामला दर्ज करवाया गया था. इसके मुताबिक ओरिस (orris) इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी और गोदरेज प्रॉपर्टीज के बीच 202 करोड़ रुपये का डील हुआ था लेकिन गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पूरे पैसे नहीं दिए. कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने ये मामला दर्ज किया था. उधर, एक दिन पहले ही गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुग्राम में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की राजस्व क्षमता वाली एक लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए 7.5 एकड़ जमीन हासिल करने की बोली जीत ली. कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वह गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर एक लक्जरी ग्रुप हाउसिंग भूखंड के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है. इसकी राजस्व क्षमता 5,500 करोड़ रुपये से अधिक है. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अभी तक 11 नए भूखंडों का अधिग्रहण किया है. कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गौरव पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) बाजार में हमारी परियोजनाओं की मजबूत मांग देखी गई है, जो हमारे ग्राहकों द्वारा हम पर जताए गए भारी भरोसे को दर्शाता है. Tags: Delhi police, Directorate of EnforcementFIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 12:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed