अकेली लड़की ने RO लगाने के लिए लड़के को बुलाया कहा मेन स्विच बंद कर दो फिर

बेंगलुरु की रहने वाली 30 साल की लड़की ने अपने घर पर वाटर प्यूरिफायर लगाने के लिए रिक्वेस्ट किया था, लेकिन रिस्पॉन्स न आने की वजह से उसने सर्विस प्रोवाइडर को फोन करके टेक्निशियन भेजने की गुजारीस की. अगले दिन उसके पते शाम को 5 बजे टेक्निशियन वाटर प्यूरिफायर रि-इंस्टाल करने के लिए पहुंचा.

अकेली लड़की ने RO लगाने के लिए लड़के को बुलाया कहा मेन स्विच बंद कर दो फिर
बेंगलुरु. कर्नाटक के बेंगलुरु में घर में अकेली एक लड़की ने फोन करके एक वाटर प्यूरिफायर लगाने वाले को बुलाया. उसे अकेली देख टेक्निशियन ने उसका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की, जिससे डर के मारे महिला ने खुद को कमरे में लॉक कर लिया, वहीं वह शख्स बार-बार दरवाजे पर प्रहार करके तोड़ने की कोशिश की. लेकिन लड़की ने अपने पड़ोसी दोस्त को फोन करके बुलाया तब जाकर वह शख्स वहां से भागा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, 4 मई को बेंगलुरु की रहने वाली 30 साल की लड़की ने अपने घर पर वाटर प्यूरिफायर लगाने के लिए रिक्वेस्ट किया था, लेकिन रिस्पॉन्स न आने की वजह से उसने सर्विस प्रोवाइडर को फोन करके टेक्निशियन भेजने की गुजारीस की. अगले दिन उसके पते शाम को 5 बजे टेक्निशियन वाटर प्यूरिफायर रि-इंस्टाल करने के लिए पहुंचा. उस समय वह लड़की घर में अकेली थी, उसने घर का दरवाजा खोला और उसे वाटर प्यूरिफायर के समस्या के बारे में बताया. टेक्निशियन ने उसे मेन स्विच बंद करने के लिए कहा ताकि वह वाटर प्यूरिफायर इंस्टाल कर सके. अंधेरा हो जाने की वजह से उसने लड़की को किचन में ही गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया. लड़की ने उसको किचन से बाहर धकेल कर भागी और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. उसने तुरंत मदद के लिए अपने पड़ोसी दोस्त को फोन करके बुलाया. जैसे ही उसका दोस्त वहां पहुंचा को देखता है कि टेक्निशियन लड़की के पर बार-बार हमला कर रहा है. हालांकि,जैसे ही उन दोनों उसको पकड़ने की कोशिश की वह बच कर भाग निकला. लड़की को हमले में हल्की चोटें भी आई हैं. बाद में लड़की ने पुलिस थाने जाकर कंप्लेन किया. पुलिस ने कंपनी से आरोपी का डिटेल निकालकर, उसे फोन किया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. अगले ही दिन पुलिस ने आरोपी का पता लगा कर गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच की जा रही है. Tags: Bangalore, Girl, Viral newsFIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 17:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed