कैसा है हिंडन एयरबेस का सेफ हाउस चल गया पता जहां उतरा था शेख हसीना का विमान
कैसा है हिंडन एयरबेस का सेफ हाउस चल गया पता जहां उतरा था शेख हसीना का विमान
Hindon Air Base: सुरक्षा के लिहाज से देखें तो हिंडन एयरबेस से ज्यादा सुरक्षित जगह कोई और नहीं है. हिंडन एयरबेस पर ज्यादा सुरक्षा रहती है. एशिया का सबसे बड़ा एयरबेस हिंडन ही है.
हाइलाइट्स हिंडन एयरबेस पर उतरा था शेख हसीना का विमान. गरुड़ कमांडो की सुरक्षा में रात भर एयरबेस के सेफ हाउस में रुकी रहीं शेख हसीना.
गाजियाबादः बांग्लादेश में हिंसा फैलने और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में मौजूद हैं. यहां शेख हसीना की सुरक्षा में गरुड़ कमांडो तैनात हैं. अब हर किसी के मन में यह सवाल है कि आखिर हिंडन एयरबेस पर ही क्यों शेख हसीना के विमान की लैंडिंग करवाई गई?
दरअसल, सुरक्षा के लिहाज से देखें तो हिंडन एयरबेस से ज्यादा सुरक्षित जगह कोई और नहीं है. हिंडन एयरबेस पर ज्यादा सुरक्षा रहती है. एशिया का सबसे बड़ा एयरबेस हिंडन ही है. इसके ऊपर भारतीय वायुसेना का पूरा नियंत्रण है. हिंडन एयरबेस का सेफ हाउस किले में तब्दील हो चुका है. गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस स्टेशन के आने और जाने वाले गेट को बंद कर दिया है. बाहर आने वाले गेट पर बैरिकेडिंग की गई है.
शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की एक शीर्ष स्तरीय बैठक भी हुई, जिसमें जनरल द्विवेदी, खुफिया एजेंसी के प्रमुख और एकीकृत रक्षा स्टाफ के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जानसन फिलिप मैथ्यू भी शामिल हुए. जैसे ही हसीना का विमान हिंडन एयरबेस पर उतरा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने उनका स्वागत किया और उनके साथ एक घंटे तक बैठक की.
शेख हसीना का C-130 ट्रांसपोर्ट विमान यूपी में गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर सोमवार शाम करीब 5.45 बजे लैंड हुआ था. एयरबेस के कमांडर संजय चोपड़ा ने शेख हसीना को रिसीव किया था. यहां उनका रेड कार्पेट वेलकम किया गया था. यानी कि यहां उनके उतरने की पहले से तैयारी हो गई थी.
Tags: Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 11:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed