क्यों मुगल शहजादे दारा शिकोह को कहा जाता था पंडितजी औरंगजेब ने सिर काट घुमाया
शाहजहां चाहता था दारा शिकोह उसके बाद हिंदुस्तान का शहंशाह बने. दारा हिंदू शास्त्रों और परंपराओं का दीवाना था. विद्वता ऐसी कि लोग उसको पंडित जी कहते थे. बाद औरंगजेब ने उससे गद्दी कैसे हड़पी और उसका सिर काटकर दिल्ली में घुमाया.
